उरई जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कर सम्बन्धित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में गड्डामुक्त अभियान की समीक्षा के दौरान उन्होंने शेष मार्गो को गड्डामुक्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि प्राईवेट व सरकारी वाहन चालकों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु निरन्तर कैम्प आयोजित किये जायें जिसमे मुख्यतः नेत्र परीक्षण, मधुमेह परीक्षण अवश्य कराया जाए।उन्होंने निर्देशित किया कि एन०एच०आई० पर सड़क किनारे अतिक्रमण को तत्काल हटाये जाए। मार्ग के किनारे लगे ट्रांसफार्मर एवं पोलो को समान्तरण करने की कार्यवाही की जाए, इस कार्य मे लापरवाही क्षम्य नही होगी। चौराहों पर अवैध वाहन खड़े न किये जायें, अवैध खड़े वाहनों पर सख्त कार्यवाही की जाए। जिलाधिकारी ने प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग उरई को निर्देशित किया कि उरई शहर भाग में झांसी रोड रिनिया फाटक तक डामरीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया था जिस पर आज तक रोड सेफ्टी का कार्य नही कराया गया जिसके कारण दुर्घटनाये होती रहती है, अतिशीघ्र ही रोड सेफ्टी का कार्य पूर्ण किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि जायसवाल टावर के पास पुलिया सकरी है जिस पर अभी तक कार्य प्रारंभ नही कराया गया, कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि शीघ्र ही पुलिया के निर्माण कराया जाए। उन्होंने किया कि ट्रैक्टर ट्राली/माल ढोने वाले वाहनों का उपयोग यातायात संचालन के लिए न किया जाए, सघन अभियान चलाकर दण्डात्मक कार्यवाही करने हेतु तेजी लाना सुनिश्चित करे। खदान मार्गो एवं अन्य मार्गो पर मौरम से भरे ट्रको की अवैध धुलाई जैसी गैर कानूनी गतिविधियों में संलिप्तता पायी जाती है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए। शहर में अवैध होर्डिंग को अभियान चलाकर दो दिवस में हटवाया जाए।
इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट अजीत कुमार जायसवाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेंद्र देव शर्मा, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग खण्ड प्रथम सुनील कुमार, अधिशासी अभियंता सीडी 3 महेंद्र कुमार, यातायात प्रभारी वीर बहादुर सिंह आदि सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।