Breaking
15 Nov 2024, Fri

एक तरफ मुख्यमंत्री रेशम को बढावा देने की कवायद में जुटे दूसरी तरफ सांची का वर्षों पुराना रेशम केंद्र उजडा कटे असंख्य पेड

अरुण कुमार शेंडे

प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस

रायसेन ऐतिहासिक नगरी सांची वैसे तो इस ऐतिहासिक स्थल पर वर्षो पूर्व रेशम केंद्र को अस्तित्व में लाया गया था तब इसमे हरेभरे छोटे बडे पेड हुआ करते थे तथा इस केंद्र पर रेशम के कीडे पाले जाते थे इन्हें पालने लगभग सवा एकड भूमि में शहतूत के पेडों को लगाया जाता था तथा रेशम पैदा की जाती थी परन्तु इस रेशम केंद्र से विभाग अपना टीम टाम समेत कर गायब हो गया तब से ही यह केंद्र वीरानी की जद्दोजहद कर रहा है अब इसमे लगे बडे बडे पेडों का काटकर धराशायी कर दिया गया तथा नगर परिषद प्रशासन ने अपना ठिकाना बना डाला इस ऐतिहासिक नगर में वर्षों पूर्व रेशम केंद्र को अस्तित्व में लाया गया था यह रेशम केंद्र लगभग सवा एकड भूमि में फैला हुआ था तथा इसमे रेशम कीडे पाले जाते थे इस परिसर में शहतूत के पेड बडी संख्या में लगाए जाते थे तथा विभाग रेशम बनाने का काम करता था इस सारी प्रक्रिया को जानने देशी विदेशी पर्यटकों का भी तांता लगा रहता था केंद्र का अपना स्वयं का ट्यूबवेल हुआ करता था जिससे पौधों में पानी की समस्या हल की जाती थी परन्तु समय बीता एवं रेशम केंद्र को पलीता लग गया विभाग अपना तामझाम समेट कर रातों रात गायब हो गया इस रेशम केंद्र के बंद होने की किसी को भी जानकारी नहीं लग सकी इस केंद्र में बडे बडे विभिन्न प्रजातियों के पेड हुआ करते थे केंद्र के हटने के साथ ही ट्यूवेल भी उजड गया तथा लावारिस हालत में होने से यह केंद्र उजड गया जहाँ एक ओर सरकार प्रदेश भर को हराभरा करने अभियान चलाया इस बीच देश के प्रधानमंत्री ने भी अधिकाधिक पौधरोपण करने एक पेड मां के नाम लगाने का जोरशोर से अभियान चलाया तथा सभी विभाग इस अभियान में रातदिन जुट गए वहीं दूसरी ओर इस अभियान को ठेगा दिखाते हुए इस केंद्र पर लगे बडे बडे पेडों को काटकर धराशायी कर दिया गया तथा छोटे पेडों को भी धराशायी कर हरे भरे पेडों को उजाड़ दिया गया ।जबकि मुख्यमंत्री स्वयं रेशम को बढावा देने की कवायद में जुटे हुए हैं परन्तु मुख्यमंत्री के इस अभियान को भी पलीता लग गया हालांकि इस रेशम केंद्र के उजडऩे का राज आज तक नही खुल सका तथा इस रेशम केंद्र की भूमि हथियाने की कवायद कहा चल रही हैं किसी को नहीं पता ।फिर भी इस केंद्र पर खडे बडे बडे पेडों का सफाया न केवल सरकार के पौधरोपण अभियान पर पानी फेरा जा रहा है बल्कि प्रधानमंत्री द्वारा चलाया गया एक पेड मां के नाम को भी ठेगा दिखाते हुए इस स्थल पर रेशम केंद्र सहित अन्य विभागों में पेडों के सफाया अभियान चलाया जा रहा है इसमे शामिल पशुचिकित्सालय मे भी बडे बडे कटाई किये गए पेडों को देखा जाता हैं इसके साथ ही केंद्र के आगे पीछे खडे तमाम पेडों का विनाश कर दिया गया इस के साथ ही तत्कालीन राजस्व निरीक्षक के कार्यालय परिसर में भी कटाई किये पेड आसानी से दिखाई दे जाते है इतना ही नहीं इस उजडे रेशम केंद्र को नगर परिषद ने भी अपना कब्जा जमा डाला तथा अपने पानी टेंकर ट्राली सहित इस केंद्र परिसर को कचरा इकट्ठा करने का ठिकाना बना डाला जिससे इस रेशम केंद्र के पीछे का मामला अभी तक अंधेरे में छिपा हुआ है इस केंद्र पर दोत्तीन पक्के भवन भी बने हुए हैं जिन्हें तालों के हवाले किया गया है

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *