Breaking
25 Nov 2024, Mon

BJP विधायक ने फरियादी को सुनाया अनोखा फरमान,‘गुटखा छोड़ो तभी मिलेगी बिजली’…

मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। नशे के खिलाफ शिकंजा कसने को लेकर लगातार प्रदेश सरकार ने मुहिम छेड़ रखी है। पुलिस के द्वारा हर रोज अवैध नशे पर कार्रवाई भी की जा रही है। इस बीच जिले के मऊगंज विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक प्रदीप पटेल ने भी नशे की खिलाफ नया अंदाज अख्तियार किया है।

विधायक का वीडियो वायरल, ‘गुटखा छोड़ो तब लगेगा ट्रांसफॉर्मर’

दरअसल मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रहा है. वायरल वीडियो तकरीबन 15 से 20 दिन पुराना है. वायरल वीडियो में विधायक प्रदीप पटेल एक शख्स पर नाराजगी जाहिर करते दिखाई दे रहे हैं. विजय नाम का युवक गांव में जले हुए ट्रांसफार्मर को बदलकर नया ट्रांसफॉर्मर लगवाने की फरियाद लेकर प्रदीप पटेल के पास पहुंचा था. लेकिन उसके मुंह में भरे गुटखे को देखकर विधायक नाराज हो गए और उन्होंने ट्रांसफार्मर लगाने से इनकार कर दिया. युवक ने कई बार मिन्नतें की लेकिन विधायक ने एक नहीं सुनी. विधायक ने युवक की मां से फोन पर चर्चा की और युवक की शिकायत करते हुए बोले कि, ”जब आपका बेटा गुटखा खाना छोड़ देगा तो गांव में ट्रांसफार्मर लगवा दिया जाएगा.”

नशे के विरुद्ध विधायक की लड़ाई जारी

दरअसल, बीते कई दिनों से मऊगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रदीप पटेल नशे के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. जिसको लेकर उन्होंने एक दफा रीवा आईजी सहित मऊगंज के एडिशनल एसपी की चरण वंदना भी की थी. तब विधायक ने पुलिस के अफसरों के समक्ष प्रस्तुत होकर गुहार लगाई थी कि नशे पर रोक लगाई जाए. अब नशे के विरुद्ध जंग छेड़ने वाले विधायक का एक और वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें गुटखा खाकर ट्रांसफार्मर लगवाने की फरियाद लेकर पहुंचे युवक की मां से फोन पर बातचीत करते हुए कहा कि आपका बेटा गुटखा खाना छोड़ेगा तभी ट्रांसफार्मर लगेगा.

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *