Breaking
24 Nov 2024, Sun

पूर्व गृहमंत्री का अपनी ही पुलिस पर बड़ा आरोप, बोले- कॉल डिटेल निकाल ब्लैकमेल कर रहे अधिकारी,कांग्रेस ने प्रदेश सरकार को घेरा

MP के पूर्व गृहमंत्री और BJP विधायक ने आरोप लगाया कि गुमशुदा लोगों का पता लगाने या पुलिस अधीक्षक (एसपी) और पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) की अनुमति से जांच के लिए सीडीआर का उपयोग किया जाता है, लेकिन इन मामलों में ऐसी कोई अनुमति नहीं ली जा रही है. जिले में यह पिछले पांच-छह महीनों से चल रहा है.

बीजेपी विधायक और मध्य प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ने आरोप लगाया है कि सागर जिले के कुछ पुलिस अधिकारी अवैध रूप से कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) तक पहुंच बना रहे हैं और डेटा का दुरुपयोग कर धमकी दे रहे हैं या पैसे वसूल रहे हैं. सिंह के आरोपों से उनकी अपनी पार्टी की सरकार घिर गई है, लेकिन एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इन आरोपों का खंडन किया है.

दरअसल, खुरई सीट से मौजूद बीजेपी विधायक भूपेंद्र सिंह ने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और सागर जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ला की अध्यक्षता में सागर जिला योजना समिति की बैठक में यह मुद्दा उठाया.

भूपेंद्र सिंह ने कहा, “कुछ लोगों की ऐसी शिकायतें हैं कि पुलिस अधिकारी उन्हें सीडीआर को लेकर धमकियां देते हैं. कहते हैं कि हमारे पास आपकी सीडीआर है, हम यह और वह कर सकते हैं.”BJP विधायक ने आरोप लगाया कि गुमशुदा लोगों का पता लगाने या पुलिस अधीक्षक (एसपी) और पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) की अनुमति से जांच के लिए सीडीआर का उपयोग किया जाता है, लेकिन इन मामलों में ऐसी कोई अनुमति नहीं ली जा रही है. जिले में यह पिछले पांच-छह महीनों से चल रहा है.

इस संबंध में सागर जोन के आईजी प्रमोद वर्मा ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि स्थानीय एसपी ने बैठक में ही विधायक को आश्वासन दिया था कि बिना अनुमति के सीडीआर का उपयोग नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उचित प्रक्रिया का पालन किया जाता है और जब भी जांच के लिए डेटा की आवश्यकता होती है, तो कागजी कार्रवाई की जाती है. उन्होंने कहा कि अगर विधायक विशिष्ट शिकायतें लेकर आते हैं और किसी व्यक्ति का नाम लेते हैं, तो हमें जांच करने में खुशी होगी. हमने अपनी आंतरिक जांच पहले ही शुरू कर दी है.

कांग्रेस ने भी प्रदेश सरकार को घेरा

उधर, बीजेपी विधायक के इन आरोपों के बाद कांग्रेस ने भी प्रदेश सरकार को घेर लिया है. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने ‘X’ पर लिखा, ”क्या बीजेपी के नेता ही सरकार के लिये खतरा बन रहे हैं. पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह जी के आरोप अत्यंत गंभीर हैं. फोन के साथ छेड़ छाड़ गैरकानूनी है. भूपेन्द्र जी काफ़ी भावुक थे. देश और सुप्रीम कोर्ट का क़ानून हर व्यक्ति के सुरक्षा के लिए है. इसमें तुरंत तफ्तीश होनी चाहिए.’

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *