Breaking
25 Nov 2024, Mon

सांसद पप्पू यादव के बिगड़े बोल, असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा को कहा गुंडा

पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा के स्टार प्रचारक हिमंत बिस्व सरमा के खिलाफ तीखा हमला करते हुए उनके लिए सबसे बड़ा गुंडा जैसे शब्दों का प्रयोग किया। पप्पू यादव ने अपनी बातों को स्थापित करने के लिए उनके खिलाफ पूर्व में दर्ज मामलों का ब्यौरा भी दिया। कहा, उनके खिलाफ 1991 में उल्फा के लिए 10 लाख रुपये जबरन वसूली का मामला दर्ज है।

आर्म्स एक्ट का मामला भी उनके खिलाफ असोम के पानबाजार पुलिस स्टेशन में दर्ज है। 1991 में ही उनके खिलाफ चांदमारी और पानबाजार थानों में टाडा के तहत मामले दर्ज हुए थे। इसी वर्ष 1991 में कांग्रेस नेता मानवेंद्र सरमा की हत्या में उनका नाम जुड़ा था, लेकिन अदालत ने उन्हें बरी कर दिया।

इस दौरान पप्पू यादव ने सरमा पर बिहारियों की हत्या कराने जैसे आरोप लगाए। पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने सरमा के खिलाफ परिवारवाद का आरोप लगाते हुए कहा कि पीपीएफ किट स्कैम- 2020 में सरमा की पत्नी की कंपनी पर अनियमितताओं का आरोप लगा। पत्नी की कंपनी पर आरोप है कि उसने असम सरकार से अनुचित तरीके से सब्सिडी प्राप्त की। 2015 से पहले सरमा पर न्यू जर्सी स्थित लुइस बर्गर इंटरनेशनल द्वारा घूस लेने का आरोप है। गुवाहाटी के जल आपूर्ति परियोजना में रिश्वत का भी मामला है।

सारदा चिट फंड घोटाले में भी सरमा का नाम आया था। 2014 में सीबीआइ ने चार घंटे उनसे पूछताछ की थी। किसान संपदा योजना में भी सरमा पर पत्नी की कंपनी को केंद्र सरकार से 10 करोड़ की सब्सिडी दिलाने का आरोप है।

आरोपों का सिलसिला जारी रखते हुए सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि भाजपा आदिवासी की सरकार को हटाकर राज्य में अडाणी की सत्ता कायम करना चाहती है। अभी छत्तीसगढ़ में सैकड़ों एकड़ जमीन अडाणी की कंपनी को दे दी गई है। उन्होंने चुनाव आयोग से आग्रह किया है कि हिमंता जब भी झारखंड आते हैं तो उनके साथ मौजूद अटैची की जांच हो, प्लेन और रूम की तलाशी ली जाए।

कहा कि ऐसा नहीं होने पर भारत का संविधान हमारे पास है और जिस प्रकार अंग्रेजों को तीर-धनुष से भगाए थे उसी प्रकार हिमंता को भी भगाएंगे। कहा कि जनता अपने भाई, अपने बेटे हेमंत सोरेन के अपमान का बदला जरूर लेगी और झारखंड में एक बार फिर महागठबंधन की सरकार बनेगी। संवाददाता सम्मेलन में एआईसीसी मीडिया कोआर्डिनेटर मुकेश नायक, राकेश सिन्हा, सतीश पाल मुंजनी, अभिलाष साहू, कमल ठाकुर, ऋषिकेश सिंह आदि मौजूद थे।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *