Sharda Sinha Death News LIVE: छठ गीत से देश के साथ ही दुनिया के दिलों पर राज करने वालीं बिहार की स्वर कोकिला शारदा सिन्हा का निधन हो गया है. उनका पिछले कई दिनों से दिल्ली एम्स में इलाज चल रहा था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई नेताओं ने उनके निधन पर शोक जताया है.
बिहार की स्वर कोकिला और छठ गीत की पर्याय शारदा सिन्हा का 72 साल की आयु में निधन हो गया. पिछले तकरीबन 15 दिन से उनका दिल्लरी AIIMS में इलाज चल रहा था. उनके बेटे अंशुमन सिन्हा ने इससे पहले बताया था कि वह बोलने में भी लड़खड़ाने लगी हैं. कुछ दिनों पहले ही उन्हें आईसीयू से निकाल कर प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट किया गया था. दिल्ली एम्स से मिली जानकारी के अनुसार, शारदा सिन्हा ने रात 9:20 बजे अंतिम सांस ली.
शारदा सिन्हा की अचानक फिर से तबीयत बिगड़ी तो उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था. हालांकि, उनकी जान नहीं बचाई जा सकी. कुछ दिनों पहले ही उनके बेटे अंशुमन सिन्हा ने बताया था कि शारदा सिन्हा ठीक से बोल नहीं पा रही हैं. लोगों को पहचान ले रहीं, लेकिन बात करने में उन्हें परेशानी हो रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शारदा सिन्हा के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने X पर पोस्ट कर लिखा, ‘प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है. उनके गाए मैथिली और भोजपुरी के लोकगीत पिछले कई दशकों से बेहद लोकप्रिय रहे हैं. आस्था के महापर्व छठ से जुड़े उनके सुमधुर गीतों की गूंज भी सदैव बनी रहेगी. उनका जाना संगीत जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है. शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और प्रशंसकों के साथ हैं. ओम शांति!’
शहनवाज हुसैन बोले- शारदा सिन्हा ने लोकगीतों को घर-घर पहुंचाया
शारदा सिन्हा निधन: बीजेपी के सीनियर लीडर सैयद शहनवाज हुसैन ने शारदा सिन्हा के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने कहा, ‘दिल्ली एम्स में थोड़ी देर पहले प्रसिद्ध लोकगायिका शारदा सिन्हा जी का दुखद निधन हो गया. वे एक अनमोल निधि थीं, जिन्होंने मैथिली और भोजपुरी गीतों से अपनी अलग पहचान बनाई. विशेषकर छठ पर्व के लोकगीतों को घर-घर तक पहुंचाने का श्रेय उन्हीं को जाता है. छठ पर्व पर उनके गीतों के बिना यह अधूरा माना जाता था, ऐसा लगता था कि शारदा जी की आवाज़ से ही छठ की शुरुआत हो रही है. आज उनकी कमी हम सभी को गहरे तक महसूस हो रही है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और हम सभी को यह अपार दुख सहने की शक्ति प्रदान करे.’