अरुण कुमार शेंडे
रायसेन कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित सभाकक्ष में प्रत्येक मंगलवार को आयोजित की जा रही जनसुनवाई में कलेक्टर अरविंद दुबे द्वारा नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर उनका संवेदनशीलता के साथ निराकरण किया जा रहा है जनसुनवाई में जरूरतमंदों को उनकी आवश्यकता के अनुरूप तत्काल सहायता भी उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर दुबे के पास अपनी समस्या लेकर पहुंचे ग्राम माखनी निवासी दिव्यांग श्री नारायण सिंह लोधी को कलेक्टर दुबे के निर्देश पर तत्काल बैसाखी प्रदान की गईं जनसुनवाई में आए दिव्यांग श्री नारायण सिंह ने कलेक्टर दुबे को बताया कि उन्हें शासन द्वारा बैटरी चलित ट्रायसकिल दी गई है लेकिन चार्जर गुम हो जाने से बैटरी चार्ज नहीं हो पा रही है जिससे आवागमन में समस्या हो रही है कलेक्टर श्री दुबे ने जनसुनवाई में उपस्थित सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक श्री मनोज बाथम को दिव्यांग श्री नारायण सिंह की समस्या के शीघ्र समाधान हेतु निर्देशित किया साथ ही तत्कालीक समाधान हेतु बैसाखी उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए कलेक्टर के निर्देश पर नारायण सिंह को जनसुनवाई में ही बैसाखी प्रदान की गई साथ ही ट्रायसकिल का चार्जर भी शीघ्र उपलब्ध कराया जाएगा जिस पर श्री नारायण सिंह ने कलेक्टर दुबे और प्रशासन को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया नारायण सिंह ने बताया कि उन्हें प्रतिमाह दिव्यांगता पेंशन की राशि भी मिलती है।
वीसी के माध्यम से संबंधित अधिकारियों को दिए त्वरित समाधान के निर्देश
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर दुबे द्वारा नागरिकों की समस्याओं की सुनवाई कर समाधान किया गया जिले की अन्य तहसीलों से आए नागरिकों की समस्याओं के शीघ्र समाधान हेतु कलेक्टर दुबे द्वारा वीसी के माध्यम से संबंधित एसडीएम और अधिकारियों को निर्देशित भी किया गया जनसुनवाई में प्राप्त अधिकांश आवेदन आर्थिक सहायता विद्युत पीएम आवास अतिक्रमण खाद्यान्न पात्रता पर्ची सहित योजनाओं के लाभ से संबंधित थे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अपर कलेक्टर श्रीमती श्वेता पवार डिप्टी कलेक्टर मनीष शर्मा डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सरोज अग्निवंशी सहित जिला अधिकारी उपस्थित रहे अनुभागों से एसडीएम जनपद सीईओ सीएमओ सहित अन्य खण्ड स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जनसुनवाई में उपस्थित रहे