भोपाल/ प्रदेश सरकार के मुखिया डॉ मोहन यादव द्वारा पिछले दिनों उज्जैन में बिना हेलमेट पहने मोटरसाइकिल चलाए जाने पर कांग्रेस के मीडिया कोऑर्डिनेटर डॉ संदीप सबलोक ने तंज कसते हुए प्रदेश भर में बिना हेलमेट पहने दो पहिया वाहन चलाए जाने पर पुलिस द्वारा की जाने वाली चालानी कार्यवाही को तत्काल बंद किए जाने तथा सभी लंबित चालानो की वसूली निरस्त करने की मांग की है।
कांग्रेस के मीडिया कोऑर्डिनेटर डॉ संदीप सबलोक ने अपने ट्विटर हैंडल X पर मुख्यमंत्री की हेलमेट पहने बिना मोटरसाइकिल चलाते हुए वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है कि- “@DrMohanYadav51 जी, @Ujjain में बिना हेलमेट पहने मोटरसाइकिल चलाना यदि यातायात नियमों का खुला उल्लंघन नहीं था, तो आपकी इस पहल के बाद @MPPoliceDeptt को पूरे प्रदेश में बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई तत्काल बंद कर लाखों लंबित चालानों की वसूली निरस्त करना चाहिए।” इस तरह से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा यातायात कानून को तोड़ने पर तंज कसते हुए डॉ संदीप सबलोक ने कहा कि दीपावली पर उज्जैन में लोगों से मिलने मोटरसाइकिल पर निकलना एक अच्छी पहल है लेकिन मोटरसाइकिल चलाते समय उन्होंने हेलमेट नहीं पहना था। अगर यह यातायात नियमों का खुला उल्लंघन नहीं था तो उनकी इस पहल के बाद मध्यप्रदेश पुलिस को पूरे प्रदेश में बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई तत्काल बंद करते हुए लाखों की संख्या में लंबित चालानों की वसूली निरस्त करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार के मुखिया डॉ मोहन यादव की उक्त नज़ीर के बाद मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा हेलमेट के नाम पर आम जनता पर जबरिया करवाई किया जाना उचित नहीं है।