Breaking
24 Nov 2024, Sun

मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने पत्नी सविता राजपूत के साथ सागर के स्थानीय बाजार से की खरीददारी : लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा देने खाद्य मंत्री  राजपूत ने सपत्नीक खरीदी पूजन सामग्री

भोपाल।लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा देने के लिए खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती सविता सिंह राजपूत के साथ सागर के स्थानीय बाजार में पहुंचकर स्थानीय व्यापारियों से मिट्टी के दिए सहित पूजन सामग्री खरीदी। इस अवसर पर  राजपूत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा लोकल का वोकल को बढ़ावा देने के लिए हम सबको स्थानीय व्यक्तियों से मिट्टी से निर्मित पूजन सामग्री को खरीदना चाहिए जिससे कि हमारे दूर दराज के कुमार प्रजापति समाज के व्यक्ति आगे बढ़ सकें एवं आर्थिक रूप से समृद्ध हो सके मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के द्वारा सहायता समूह की बहनों को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने के लिए सभी संभव प्रयास किया जा रहे हैं और दीपावली के शुभ अवसर पर उनके द्वारा निर्मित मिट्टी के दिए सहित अन्य पूजन सामग्री हम सबको खरीद कर पूजन करना चाहिए। मंत्री श्री राजपूत अपनी धर्मपत्नी  सविता राजपूत सहित अन्य परिजनों के साथ कपड़े का थैला लेकर पूजन सामग्री खरीदने बाजार में गए जहां उन्होंने पूरी दीपावली के शुभ अवसर पर उपयोग होने वाली पूजन सामग्री को खरीदा।

खाद्य मंत्री ने दी प्रकाश पर्व दीपावली की शुभकामनाएँ :

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने प्रदेशवासियों को प्रकाश पर्व दीपावली की शुभकामनाएँ दी है। उन्होंने कहा है आशा ही नहीं पूरा विश्वास है कि यह पर्व सभी के जीवन में समृद्धि और असीम खुशियाँ लेकर आयेगा।
श्री राजपूत ने कहा है कि इस दीपावली पर्व पर मिलकर प्रदेश और देश के एक उज्जवल, सशक्त और आत्मनिर्भर भविष्य की नींव रखे।

राजपूत ने दी स्थापना दिवस की शुभकामनाएं :

खाद्य मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस की प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश का स्थापना दिवस राज्य के समृद्ध इतिहास और संस्कृति की याद दिलाता है। मध्यप्रदेश का स्थापना दिवस मनाने का अवसर हमें गर्व और गौरव का अनुभवन कराता है।
श्री राजपूत ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश विकास के नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *