Shivraj Chauhan News: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने शुक्रवार को विश्वास जताया कि विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा जम्मू-कश्मीर के साथ-साथ हरियाणा में भी सरकार बनाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि हालांकि झारखंड में चुनाव घोषित नहीं हुए हैं, लेकिन उस राज्य में भारतीय जनता पार्टी की चल रही ‘परिवर्तन यात्रा’ को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है.
चौहान ने भोपाल में अपने आवास पर संवाददाताओं से कहा, “मैं विधानसभा चुनावों के दौरान जम्मू-कश्मीर और हरियाणा गया था. मुझे पूरा विश्वास है कि भाजपा वहां सरकार बनाने जा रही है. हरियाणा में माहौल बहुत अच्छा है और हम वहां भी सरकार बनाने जा रहे हैं.”
झारखंड के लिए भोपाल से रवाना होने से पहले केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा, “हालांकि झारखंड में चुनाव घोषित नहीं हुए हैं, लेकिन हम वहां काम कर रहे हैं और पार्टी की ‘परिवर्तन यात्रा’ को उस राज्य में भारी प्रतिक्रिया मिल रही है.”
कब हैं चुनाव?
90 सदस्यीय जम्मू-कश्मीर विधानसभा के लिए तीन चरणों में 18 और 25 सितंबर तथा एक अक्टूबर को चुनाव हुए थे, जबकि हरियाणा में विधानसभा चुनाव पांच अक्टूबर को होंगे. इन दोनों जगहों पर चुनाव के नतीजे आठ अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे. मध्य प्रदेश में बुधनी निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा उपचुनाव के बारे में पूछे जाने पर, जो जल्द ही होने की संभावना है क्योंकि चौहान ने विदिशा से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद इस सीट से इस्तीफा दे दिया था, उन्होंने कहा कि भाजपा विजयी होगी.