दिवाली से पहले मोहन यादव के नेतृत्व वाली MP Govt ने राज्य कर्मचारियों को 4 फीसदी डीए हाइक (4% DA Hike) का दिवाली गिफ्ट दिया है. इस इजाफे के बाद उन्हें मिलने वाला महंगाई भत्ता अब 50 फीसदी हो गया है और इस बढ़ोतरी के चलते कर्मचारियों के हाथ में ज्यादा सैलरी आएगी.
चार किश्तों में होगा एरियर पेमेंट
मध्य प्रदेश सरकार ने सोमवार को राज्य कर्मचारियों के लिए Diwali Gift का ऐलान करते हुए उन्हें मिलने वाले महंगाई भत्ते (DA) मं 4 फीसदी का इजाफा किया है. डीए में ये बढ़ोतरी 1 जनवरी 2024 से लागू होगी. अब तक कर्मचारियों को 46 फीसदी महंगाई भत्ता दिया जा रहा था, जो इस इजाफे के साथ बढ़कर 50 फीसदी हो गया है. इसके साथ ही सरकार की ओर से साफ कर दिया गया है कि प्रदेश सरकार के कर्मचारियों को एरियर का भुगतान भी इसी वित्तीय वर्ष (Financial Year 2024-25) में 4 समान किश्तों में किया जाएगा.
CM मोहन यादव ने कर्मचारियों को बधाई
कर्मचारियों को DA Hike का दिवाली गिफ्ट देते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उन्हें रोशनी के पर्व की बधाई देते हुए कहा कि राज्य सरकार ने सभी अधिकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने का निर्णय लिया है. मेरी अपनी ओर से सबको बधाई. इसकी बधाई डबल तब हो जाती है जब दीपावली भी है, और इस अवसर पर मध्यप्रदेश स्थापना दिवस का कार्यक्रम भी है. बता दें कि आने वाली 1 नवंबर को मध्यप्रदेश का स्थापना दिवस भी है. प्रदेश का गठन 1956 में हुआ था.
सैलरी में इजाफे का ये कैलकुलेशन
अब बात करते हैं कि सरकार द्वारा महंगाई भत्ते में 4 फीसदी के इजाफे के बाद कर्मचारियों की सैलरी में कितना इजाफा होगा? तो कैलकुलेशन के मुताबिक, किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 55,200 रुपये है, तो फिलहाल 46% के हिसाब से उन्हें मिलने वाला महंगाई भत्ता 25,392 रुपये होता है. वहीं अब जबकि सरकार की ओर से ये 50% कर दिया गया है, तो फिर महंगाई भत्ता बढ़कर 27,600 रुपये हो जाएगा. यानी कर्मचारियों का वेतन 2208 रुपये बढ़ जाएगा.
7 लाख से ज्यादा कर्मचारियों का फायदा
कर्मचारियों के हाथ में आने वाली सैलरी में महंगाई भत्ते का अहम रोल होता है. ऐसे में इसमें ताजा इजाफे के बाद अब उनके हाथ में बढ़कर सैलरी आएगी. Mohan Yadav सरकार के इस फैसले से मध्य प्रदेश में काम करने वाले करीब 7 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को फायदा होगा. बता दें कि बीते दिनों केंद्र सरकार ने भी केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में 3 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान किया था. इसके बाद कई राज्य सरकारों ने भी अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी दिवाली से पहले बड़ा तोहफा दिया है.