Breaking
24 Nov 2024, Sun

CM मोहन यादव का निराला अंदाज; टपरी पर बनाई अदरक वाली स्पेशल चाय

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने चिटकूट धाम, सतना में एक चाय की दुकान पर जाकर खुद चाय बनाई और चाय बेचने वाली महिला से बातचीत भी की। सीएम का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

सीएम मोहन यादव सतना जिले के चित्रकूट धाम दौरे पर हैं। अपने इस दौरे के दौरान उन्होंने चित्रकूट धाम में पूजा-अर्चना की और प्रदेश के लोगों की सुख-समृद्धि और कल्याण के लिए प्रार्थना की। इस दौरे पर सीएम मोहन यादव का एक अनोखा अंदाज भी देखने को मिला। रविवार को अपने दौरे के बीच वह एक चाय की दुकान पर रुके और न केवल खुद के लिए बल्कि ‘अपनी बहन’ के लिए भी चाय बनाई। जिसके बाद उनका यह निराला अंदाज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। इस घटना का वीडियो साएम मोहन यादव ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर भी शेयर किया है।

‘भाई बहन को चाय पिलाएगा’

वीडियो में मुख्यमंत्री मोहन यादव एक चाय स्टॉल पर खड़े नजर आते हैं। वह चाय स्टॉल चला रही महिला विक्रेता से पूछते हैं, “मैं बनाऊं क्या?” महिला ने खुशी-खुशी हामी भरते हुए उन्हें चाय बनाने की अनुमति दे दी। इसके बाद, सीएम मोहन यादव बैरिकेड्स पार करते हुए चाय बनाने के लिए चले जाते हैं। वह अदरक को कद्दूकस करना शुरू कर देते हैं। इसी वक्त वे बातचीत के दौरान महिला चाय विक्रेता का नाम पूछते हैं। जिस पर महिला उन्हें अपना नाम ‘राधा’ बताती है।

लोकल दुकानदारों से खरीदा समान और डिजिटल पेमेंट से किया भुगतान

चाय बनाने और पीने के बाद मुख्यमंत्री जी ने वहां के कुछ लोकल दुकानदारों के दुकान पर जाकर उनसे भी मुलाकात की। वहां की दुकानों से उन्होंने कुछ समान भी खरीदे। समान खरीदने के बाद सीएम ने दुकानदारों को डिजिटल मोड में पेमेंट किया। इस पल का भी वीडियो उन्होंने अपने एक्स हैंडल से शेयर किया है। उन्होंने भारत में चल रहे डिजिटल पेमेंट का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा – “कैशलेस पेमेंट आज भारत की नई ताकत बन चुका है।”

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *