Ladli Bahna Yojana of Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) राज्य की कामकाजी महिलाओं को 5000 रुपये देने का ऐलान किया है. सीने ने रीवा में आयोजित निवेश के महाकुम्भ Regional Industry Conclave में कहा कि हम लाड़ली बहनों को 1250 रुपये के साथ ही इंडस्ट्री में काम करने वाली बहनों को 5 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि भी देंगे. हालांकि, उन्होंने अभी इस बात की घोषणा नहीं की है कि इस योजना को वे कब से लागू करेगी. हालांकि, उन्होंने ये ऐलान कर प्रदेश की महिलाओं में एक उम्मीद जरूर जगा दी है.
इन बहनों को 5000 प्रोत्साहन राशि देगी सरकार
सीएम मोहन यादव ने कान्क्लेव में आए उद्योगपतियों को बताया कि रीवा और सतना में नया इंडस्ट्रियल एरिया भी डेवलप किया जा रहा है। औद्योगिक क्षेत्र बैढन के लिए 84 लाख रुपए की जलापूर्ति योजना बनाई गई है। उन्होंने प्रदेश में हेल्थ टूरिज्म भी डेवलप करने की बात कही।
रीवा में सीएम मोहन यादव ने लाड़ली बहनों के लिए भी बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि हम लाड़ली बहनों को 1250 रुपए के साथ ही 5 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि भी देंगे। यह राशि ऐसी बहनों को दी जाएगी जोकि इंडस्ट्री में काम करती हैं। इतना ही नहीं, सीएम मोहन यादव ने प्रोत्साहन राशि को बढ़ाकर 10 हजार, 15 हजार रुपए करने का भी आश्वासन दिया।
बता दें कि एमपी सरकार की लाड़ली बहना योजना में पात्र महिलाओं को हर माह 1250 रुपए दिए जाते हैं। सीएम मोहन यादव ने कहा- लाड़ली बहना आगे आकर उद्योगों में काम करें। हम उन्हें प्रोत्साहन राशि देंगे। 5 हजार, 10 हजार, 15 हजार— मेहनत के मुताबिक राशि देंगे…
सीएम मोहन यादव का ट्वीट
हम लाड़ली बहनों को 1250 रुपए के साथ ही इंडस्ट्री में काम करने वाली बहनों को 5 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि भी देंगे।