Breaking
24 Nov 2024, Sun

जो कहते हैं डंके की चोट पर करके दिखाते हैं, राम मंदिर को लेकर बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरे कार्यकाल के दूसरे प्रवास पर रविवार को वाराणसी पहुंचें। सबसे पहले पीएम मोदी ने आर जे शंकरा आई हॉस्पिटल का उद्घाटन किया है। इसके बाद स्पोर्ट्स स्टेडियम समेत देश को 6700 करोड़ की सौगात दी। अपने संबोधन में राम मंदिर का उदाहरण देते हुए कहा कि जो कहते हैं डंके की चोट पर करके दिखाते हैं।

काशी के लिए आज का दिन शुभ

पीएम मोदी ने वाराणसी में कहा, ‘काशी के लिए आज का दिन बहुत ही शुभ है। अभी मैं आंखों के एक बड़े अस्पताल का लोकार्पण करके आप सभी के बीच आया हूं। आरजे शंकर नेत्र अस्पताल से बुजुर्गों और बच्चों को बहुत मदद मिलने वाली है। बाबा के आशीर्वाद से अभी यहां हजारों करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। बीते 10 सालों में हमने देश में इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण का एक बहुत बड़ा अभियान शुरु किया है और इंफ्रास्ट्रक्चर के इस अभियान के दो सबसे बड़े लक्ष्य हैं। पहला लक्ष्य- निवेश से नागरिकों की सुविधा बढ़ाने का है और दूसरा लक्ष्य- निवेश से नौजवानों को नौकरी देने का है।’

बनारस आने वाले लोगों की बढ़ी संख्या

पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘आज देशभर में आधुनिक हाइवे बन रहे हैं। नए-नए रूट्स पर रेलवे ट्रैक बिछाये जा रहे हैं। नए-नए एयरपोर्ट्स बन रहे हैं। ये सिर्फ ईंट-पत्थर और लोहे-सरिया का काम नहीं हो रहा है, बल्कि इससे लोगों की सुविधा बढ़ रही है। देश के युवाओं को नौकरियां भी मिल रही हैं। आज बनारस आने वाले लोगों की संख्या तेजी से बढ़ी है। कोई घूमने के लिए आ रहा है, कोई व्यापार के लिए आ रहा है और इसमें फायदा आपका हो रहा है, इसलिए जब बाबतपुर एयरपोर्ट का और विस्तार होगा तो आपको और ज्यादा फायदा होगा। आज इस पर काम भी शुरू हो गया है।’

काशी की पहचान बदल रही

उन्होंने कहा, ‘आज काशी की पहचान, बाबा विश्वनाथ के भव्य और दिव्य धाम से होती है। आज काशी की पहचान, रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर से होती है। आज काशी की पहचान, रिंग रोड और इंफ्रास्ट्रक्चर्स प्रोजेक्ट्स से होती है। आज काशी में रोपवे जैसी सुविधा बन रही है। पहले काशी को उसके हाल पर छोड़ दिया गया था। इसलिए आज मैं हर काशीवासी के सामने एक सवाल उठा रहा हूं- आखिर वो कौन सी मानसिकता है जिसके चलते पहले काशी को विकास से वंचित रखा गया। 10 साल पहले की स्थिति याद कीजिए… बनारस को विकास के लिए तरसाया जाता था। इसका जवाब है- परिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति। कांग्रेस हो या समाजवादी पार्टी… ऐसे दलों ने बनारस का विकास न पहले प्राथमिकता में था, न भविष्य में कभी होगा। इन दलों ने विकास में भी भेदभाव किया।’

हमारी सरकार बना रही 3 करोड़ नए घर

हमारी सरकार अब 3 करोड़ और नए घर बनाने जा रही है। बनारस में भी जिन महिलाओं को पीएम आवास के घर नहीं मिले हैं, उन्हें भी जल्द से जल्द ये घर दिए जाएंगे। मैंने लालकिले से एक आह्वान किया है- मैं देश के एक लाख ऐसे नौजवानों को राजनीति में लाऊंगा, जिनके परिवार का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। ये भारत की राजनीति का दिशा बदलने वाला अभियान है। ये भ्रष्टाचार और परिवारवादी मानसिकता को मिटाने वाला अभियान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *