Breaking
25 Nov 2024, Mon

यूपी में अब नहीं बिकेगी शराब! योगी सरकार के मंत्री ने दिया बड़ा बयान

जलौन. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष और योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर अपने बयानों को लेकर आए दिन चर्चा में बने रहते हैं. ऐसे में एक बार फिर उन्होंने एक बड़ा बयान दिया है, जिससे सूबे की सियासत में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. ओम प्रकाश राजभर ने प्रदेश में शराबबंदी का दावा किया है.

बता दें कि योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर जालौन पहुंचे थे. जहां उन्होंने बड़ा बयान दिया. राजभर ने कहा, अगर यूपी में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की बनेगी तो शराबबंदी की जाएगी. इस दौरान उन्होंने सपा पर भी जमकर निशाना साधा और अपनी सरकार की जमकर तारीफ की.

राजभर ने सपा पर हमला करते हुए कहा सपा सरकार के दौरान प्रदेश में 815 दंगे और 1300 लोगों की मौत हुई थी. तब संपत्ति की भी क्षति हुई थी. लेकिन अब साढ़े 7 साल में पहली बार कोई सांप्रदायिक दंगा हुआ है. प्रदेश में कानून का राज न होता तो पुलिस इतनी बड़ी घटना को रोक नहीं पाती.

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *