Breaking
15 Nov 2024, Fri

प्रदेश में महिला अपराध को लेकर सियासत जारी, एक साथ उपवास करेंगे दिग्विजय सिंह और कमलनाथ

मध्य प्रदेश में बढ़ते महिला अपराधों (यौन प्रताड़ना के प्रकरण) को लेकर रोशनपुरा चौराहे, भोपाल में कांग्रेसियों का सामूहिक उपवास शुरू हो गया है, जिसमें पूर्व सीएम कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित कांग्रेस के सभी धड़ों के नेता और पदाधिकारी शामिल हो रहे हैं। सभी नेता मंच पर पहुंच चुके हैं और उनके स्वागत-सत्कार का सिलसिला चल रहा है। यह पहला मौका है जब किसी आंदोलन में कांग्रेस के सभी धड़ों के नेता एक साथ दिखाई दे रहे हैं।

प्रदेश में महिला अपराध लगातार बढ़ रहे हैं, जिनको लेकर कांग्रेस लगातार प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए मुख्यमंत्री और प्रदेश के गृह मंत्री पर निशाना साध रही है। सामूहिक उपवास में प्रदेशभर से कांग्रेसी शामिल हो रहे हैं। इसके अलावा एआईसीसी महासचिव और मध्य प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह, कांग्रेस के सभी जिलाध्यक्ष अपने-अपने समर्थकों के साथ उपवास में शामिल हो रहे हैं।

प्रदेश में बेटियों और महिलाओं के साथ दुष्कर्म और अपराध की बढ़ती घटनाओं व प्रदेश को ड्रग माफिया का अड्डा बनाए जाने के खिलाफ मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रांत व्यापी उपवास कार्यक्रम का आयोजन रोशनपुरा चौराहे पर किया जा रहा है। उपवास कार्यक्रम को सागर जिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष रेखा चौधरी, इंदौर की युवा नेत्री नेहा लिंबोदिया आदि समेत प्रदेश भर से आई महिला नेत्रियों ने संबोधित किया। संचालन महिला कांग्रेस अध्यक्ष विभा पटेल ने किया। उपवास कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया, पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया, पूर्व मंत्री डॉ विजय लक्ष्मी साधो, कमलेश्वर पटेल, सुखदेव पांसे, मीडिया विभाग अध्यक्ष मुकेश नायक, डॉ संदीप सबलोक, आनंद जाट, जितेंद्र मिश्रा समेत बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, विधायक, पूर्व विधायक व कार्यकर्ताओं की लगातार हिस्सेदारी हो रही है।

पीसीसी ने कार्यक्रम के लिए प्रत्येक जिलाध्यक्ष को 100-100 कार्यकर्ताओं को साथ लाने का लक्ष्य दिया है। साथ ही पीसीसी के सभी पूर्व पदाधिकारियों, प्रदेशभर के ब्लॉक अध्यक्षों, मंडल और सेक्टर अध्यक्षों समेत सभी जनप्रतिनिधियों को उपवास कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भोपाल बुलाया गया है।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *