BJP 4th Candidates List for Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को अपने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में पार्टी ने 9 कैंडिडेट्स का ऐलान किया है। बीजेपी ने ग्रेटर कैलाश से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी और मंत्री सौरभ भारद्वाज के खिलाफ शिखा राय को चुनावी मैदान में उतारा है। जबकि AAP के दिल्ली अध्यक्ष और बाबरपुर से प्रत्याशी गोपाल राय के खिलाफ अनिल वशिष्ठ को उतारा है।
इनके अलावा बवाना सीट से रवींद्र कुमार को टिकट दिया गया है। दिल्ली कैंट सीट से भुवन तंवर, वजीरपुर विधानसभा सीट से पूनम शर्मा, संगम विहार सीट से चंदन कुमार चौधरी, त्रिलोकपुरी सीट से रविकांत उज्जैन, शाहदरा सीट से संजय गोयल और गोकलपुर विधानसभा सीट से प्रवीण निमेष को चुनावी दंगल में उतारा है। भारतीय जनता अब तक चार लिस्ट में 68 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वहीं दो सीटें पार्टी ने अपने सहयोगियों को दे दी है। बीजेपी ने युवा और नए चेहरों को टिकट देने की कोशिश की है। पार्टी की तरफ से कई युवा चेहरों को मैदान में उतारा गया है। इतना ही नही कुछ पूर्व पार्षदों को भी मौका दिया गया है।
जेडीयू और लोजपा भी इस पर उतारेंगे उम्मीदवार
बीजेपी ने अपने केंद्रीय कार्यालय से 70 विधानसभा क्षेत्रों में से 68 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. शेष दो सीटों बुराड़ी और देवली पर पार्टी अपने गठबंधन दल जेडीयू और लोजपा(आर) को उम्मीदवार देने की योजना बना रही है. जेडीयू बुराड़ी से और लोजपा(आर) देवली से अपने कैंडिडेट उतार सकती है. दिल्ली में मतदान 5 फरवरी को होंगे, जबकि चुनाव परिणाम 8 जनवरी को घोषित किए जाएंगे। यह निर्णय बीजेपी के सामरिक गठबंधन को मजबूत करने के प्रयास का हिस्सा है। इस चुनावी रणनीति से बीजेपी को अपने सहयोगियों के साथ मिलकर चुनावी मैदान में उतरने का मौका मिलेगा.