Breaking
2 Jan 2025, Thu

बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 82 IAS अधिकारियों का हुआ प्रमोशन, प्रदेश को मिले दो नए प्रमुख सचिव, देखें पूरी लिस्ट

मध्यप्रदेश में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की गई है। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आइएएस) मप्र कैडर के 82 अफसरों को राज्य सरकार ने पदोन्नत कर दिया है। 2001 बैच के डॉ. नवनीत मोहन कोठारी व पी नरहरि प्रमुख सचिव बन गए हैं तो 2009 बैच के 16 आइएएस को अपर सचिव से सचिव का दर्जा मिल गया है। जबकि 2011 बैच के 1 और 2012 बैच के 28 आइएएस उप सचिव से अपर सचिव बन गए हैं। इनमें 13 कलेक्टर भी शामिल है। वहीं 9 वर्ष की सेवा पूरी कर चुके 2016 बैच के 26 आइएएस को जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड मिल गया है तो 2021 बैच के 9 आइएएस को पदोन्नत कर वरिष्ठ समय वेतनमान दिया गया। पदोन्नति आदेश सोमवार को जारी किए, जो 1 जनवरी से लागू होंगे। मुख्य सचिव अनुराग जैन ने इन आइएएस अधिकारियों को पदोन्नति दिए जाने संबंधी सहमति बीते सप्ताह दी थी।

ये आइएएस अपर सचिव से सचिव बने:–

आइएएस प्रियंका दास, अविनाश लवानिया, सुफिया फारूकी वली, अभिषेक सिंह, धनराजू एस, इलैया राजा टी, प्रीति मैथिली, अजय गुप्ता, अमित तोमर, श्रीकांत बनोठ, शैलबाला अंजना मार्टिन, वंदना वैद्य, अनुभा श्रीवास्तव, प्रबल सिपाहा, सतेंद्र सिंह, मनीष सिंह।

ये आइएएस उप सचिव से अपर सचिव बनाए गए:-

आइएएस वीरेंद्र कुमार, नीरज कुमार सिंह, डाॅ. पंकज जैन, निधि निवेदिता, रोहित सिंह, स्वरोषि सोमवंशी, प्रवीण सिंह अढायच, अनुराग वर्मा, प्रतिभा पाल, डॉ. फटिंग राहुल हरिदास, राजीव रंजन मीना, दीपक आर्य, हर्षिका सिंह, आशीष भार्गव, कुमार पुरुषोत्तम, सुभाष कुमार द्विवेदी, रत्नाकर झा, धरणेन्द्र कुमार जैन, कृष्णदेव त्रिपाठी, अरविंद कुमार दुबे, नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी, केदार सिंह, राजेश बाथम, दिनेश कुमार बाथम, विवेक श्रोत्रिय, राजेश कुमार ओगरे, अरुण कुमार परमार, भारती जाटव ओगरे।

आइएएस, जिन्हें जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड दिया:-

आइएएस अंशुल गुप्ता, आशीष तिवारी, सिद्धार्थ जैन, जयति सिंह, स्वप्निल जी वानखड़े, प्रीति यादव, किरोड़ी लाल मीना, गौरव बैनल, हरेन्द्र नारायण, मिशा सिंह, सुनील दुबे, राजेश कुमार जैन, प्रमोद कुमार शुक्ला, गजेंद्र सिंह नागेश, प्रताप नारायण यादव, अनुराग सक्सेना, मलिका निगम नागर, अजीजा सरशार जफर, सपना पंकज सोलंकी, मंजुषा विक्रांत राय, संघमित्रा गौतम, संजना जैन, शुचिस्मिता सक्सेना, कीर्ति खुरासिया, जगदीश कुमार गोमे, दिशा प्रणय नागवंशी।

आइएएस जिन्हें दिया वरिष्ठ समय वेतनमान:-

आइएएस अर्थ जैन, वैशाली जैन, दिव्यांशी चौधरी, सृजन वर्मा, अर्चना कुमारी, अरविंद कुमार शाह, शिवम प्रजापति, टी प्रतीक राव, अनीशा श्रीवास्तव।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *