Breaking
20 Dec 2024, Fri

लावारिस गाड़ी में मिला 52 किलो सोना और 10 करोड़ कैश, आखिर कौन है इसका मालिक?

भोपाल में मेंडोरी के जंगल में खड़ी एक कार में 52 किलो सोना और 10 करोड़ रुपये नकद मिले हैं,

गुरुवार- शुक्रवार की दरमियानी रात 30 गाड़ियों में पहुंची आयकर विभाग और पुलिस की टीम ने वाहन को पकड़ा है,इतनी बड़ी मात्रा में सोना और कैश देख आयकर विभाग के अफसर भी दंग रह गए. फिलहाल इस पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

बरामद किए गए सोने का मालिक कौन हैं, इस बारे में अभी तक स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आ पाई है। जिस कार से सोना और नकदी बरामद हुए हैं, वो इनोवा कार ग्वालियर की है और चंदन गौर नाम से रजिस्टर्ड है। बताया जा रहा है कि चंदन गौर पूर्व परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा का करीबी है। सौरभ शर्मा के दफ्तर और आवास पर भी बुधवार को लोकायुक्त का छापा पड़ा था।

पुलिस को दोनों जगहों से दो करोड़ 85 लाख रुपये नकदी के साथ 50 लाख रुपये की ज्वेलरी और अन्य संपत्तियों की सूचना मिली थी। सौरभ शर्मा एक पूर्व मंत्री और कई अधिकारियों व नेताओं के करीबी बताए जाते हैं।

मिली जानकारी के अनुसार बरामद कार के ऊपर हूटर लगा हुआ था। कार की नंबर प्लेट के पास ‘पुलिस’ का सिंबल यानी निशान बना हुआ था, जिससे कि कोई पुलिस का वाहन समझकर इसे न रोक सके। यह भी आशंका है कि अगर पुलिस की टीम समय पर यहां पहुंचकर जांच नहीं करती तो कार को किसी दूसरे स्थान पर भी ले जाया जा सकता था।

आयकर विभाग को यह बड़ी कामयाबी एमपी में रियल एस्टेट व्यापारियों पर Raid के बीच मिली है। आयकर विभाग ने दो दिन में भोपाल और इंदौर में 51 ठिकानों पर छापेमारी की है। आयकर विभाग को एक खुफिया जानकारी मिली थी कि भोपाल के जंगल में एक कार में नकदी हैं, जिन्हें कहीं से लाया जा रहा है। यह सूचना मिलने के बाद गुरुवार देर रात टीम मेंडोरी पहुंची।

दो शहरों के 51 ठिकानों पर छापेमारी

आयकर विभाग ने दो दिन पहले यानी 18 अक्टूबर को भोपाल और इंदौर के करीब 51 ठिकानों पर छापामारी की थी। इनमें सर्वाधिक 49 ठिकाने राजधानी भोपाल में थे। इनमें आईएएस, आईपीएस और नेताओं के पसंदीदा इलाके नीलबड़, मेंडोरी और मेंडोरा शामिल थे।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *