Breaking
14 Dec 2024, Sat

500 सौ हेक्टेयर होने वाले धान ने 22 हजार क्षेत्रफल को किया कवर,धान खरीद में न बरती जाए लापरवाही । जिलाधिकारी

उरई । जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय और पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने नवीन गल्ला मंडी जालौन में धान विक्रय की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मंडी में धान की आवक को लेकर आवश्यक निर्देश दिए और सुनिश्चित किया कि किसानों को कोई परेशानी न हो।जिलाधिकारी ने उप जिला अधिकारी और मंडी सचिव को निर्देशित किया कि किसानों द्वारा लाया जा रहा धान ट्रैक्टर-ट्रॉली में व्यवस्थित ढंग से मंडी तक पहुंचाया जाए ताकि किसी भी स्तर पर जाम की स्थिति उत्पन्न न हो। इसके लिए उन्होंने नेफ़ेड का गोदाम खोलने का निर्देश दिया, ताकि धान की आवक सुचारू रूप से हो सके और 80से 100 ट्रैक्टर आसानी से वहाँ ख़रीद करा सके जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने मण्डी में सड़क किनारे खड़े चलान शुदा वाहनों को लेकर भी एआरटीओ को निर्देशित किया कि उन्हें खाली स्थान पर खड़ा किया जाए ताकि धान की आवक में कोई रुकावट न होने आए। ज्ञात हो कि इस वर्ष जनपद में 22 हजार हेक्टेयर भूमि पर धान की बुवाई की गई है, जबकि पिछले वर्षों में यह आंकड़ा केवल 500 हेक्टेयर तक ही सीमित था। वर्तमान में नवीन गल्ला मंडी में 18 से 20 हजार क्विंटल धान की प्रतिदिन आवक हो रही है। जबकि जालौन मंडी सी श्रेणी की मंडी है ।जिलाधिकारी ने इस स्थिति को देखते हुए उरई में एक नया क्रय केंद्रअतिरिक्त रूप से स्थापित करने का निर्देश दिया ताकि किसानों को अधिकतम सुविधा प्राप्त हो सके।मंडी से लगे मैदान पर ख़ाली ट्रैक्टर आदि को सुचारुरूप से संचालित करने हेतु वहाँ पर मैदान की सुदृढ़ता के निर्देश दिये गये ।इस अवसर पर उप जिलाधिकारी विनय कुमार मौर्य व मंडी सचिव आदि सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *