किसानों के सामने DAP खाद की किल्लत,डीएपी खाद के लिए किसान परेशान अधिकारी मौन

 

राजेंद्र सिंह राजपूत 

प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस 

रायसेन,कृषि सहकारी उपज मंडी बरेली जिला रायसेन मध्य प्रदेश पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी DAP और यूरिया खाद  के लिए लंबी कतार में भूखे प्यासे दिनभर लाइन में लगकर भी निराश होकर लौट रहे किसान इधर पहले से ही मूंग विक्री में बहुत घाटा झेल रहे किसानों को अब खाद में बभी बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है..


इस समय किसानों के लिए उनकी फसलों में डाले जाने वाली सबसे महत्वपूर्ण चीज डीएपी कई केंद्रों में नहीं मिल रही है. ऐसे में किसानों को बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. मजबूरी में किसान बाहर से डीएपी अधिक दामों में खरीदने को मजबूर हो रहा है. ऐसे में अगर समय रहते उनको पर्याप्त मात्रा में डीएपी नहीं मिलती तो उनकी फसल में भी इसका बहुत बड़ा असर देखने को मिल सकता है.

खरीफ की फसल (Kharif ki Phasal) की बोनी की तैयारी मानसून की पहली बारिश होते ही किसानों ने चालू कर दीं हैं. इसके लिए सबसे बड़ी जरूरत डीएपी खाद की होती है. इसके लिए अशोकनगर में किसानों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. इसके साथ ही रतजगा करने के बाद पुलिस और अधिकारियों के रौब का सामना भी करना पड़ रहा है. 

Comments

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल