मध्य प्रदेश में बदले तीन जगहों के नाम, राज्य शासन ने जारी किया नोटिफिकेशन, जानें कौनसे गांव का क्या नाम

 


मध्य प्रदेश के जबलपुर एवं सतना जिले में आने वाले तीन गांव का नाम बदल दिया गया है। इसकी मंजूरी भारत सरकार द्वारा दी गई थी और 26 जुलाई को मध्य प्रदेश के राज्यपाल महोदय के द्वारा इसकी घोषणा की गई। मध्य प्रदेश राजपत्र में इसका प्रकाशन किया जा चुका है। 

जबलपुर में कुंडेश्वर धाम और सतना में चंडनगढ़ एवं कर्णपुर

मध्य प्रदेश राजपत्र दिनांक 26 जुलाई 2024 के अनुसार जबलपुर जिले के ग्राम कुंडम का नाम बदलकर अब कुंडेश्वर धाम कर दिया गया है। सतना जिले के कूँची गांव का नाम बदलकर चंदनगढ़ कर दिया गया है। इसके अलावा सतना जिले के ग्राम कुड़िया का नाम बदलकर कर्णपुर कर दिया गया है। दिनांक 26 जुलाई 2024 एवं इसके बाद से उपरोक्त तीनों गांवों को नए नाम से पुकारा जाएगा। सभी सरकारी रिकॉर्ड में गांव के नाम बदल दिए जाएंगे। 

जुन्नारदेव को एमपी का 56वां जिला बनाने की तैयारी

छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव को एमपी का 56वां जिला बनाने की पूरी तैयारी है। इसके लिए राजस्व विभाग ने कलेक्टर को पत्र लिखकर प्रस्ताव मांगा है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इसमें कौन- सी विधानसभा और कौन-सी तहसीलें शामिल होंगी।

Comments

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल