हावड़ा-मुंबई मेल के 18 डिब्बे पटरी से उतरे, दो की मौत 20 घायल


 झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में मंगलवार सुबह मुंबई-हावड़ा मेल के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए। यह घटना दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर डिवीजन के अंतर्गत जमशेदपुर से करीब 80 किलोमीटर दूर बड़ाबांबू के पास सुबह 3.45 बजे हुई।

एसईआर के प्रवक्ता ओम प्रकाश चरण ने कहा कि पास में एक मालगाड़ी के पटरी से उतरने की भी घटना हुई, लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि दोनों दुर्घटनाएं एक साथ हुई हैं या नहीं।

दुर्घटना स्थल पर डेरा डाले हुए पश्चिमी सिंहभूम के डीसी कुलदीप चौधरी ने पीटीआई को बताया, “बड़ाबांबू के पास हावड़ा-मुंबई मेल के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए।” बचाव अभियान जारी है और एनडीआरएफ की एक टीम मौके पर पहुंच रही है।

एसईआर प्रवक्ता ने कहा, “नागपुर के रास्ते 22 कोच वाली 12810 हावड़ा-मुंबई मेल के कम से कम 18 डिब्बे एसईआर के चक्रधरपुर डिवीजन में बाराबांबू स्टेशन के पास सुबह 3.45 बजे पटरी से उतर गए।” उन्होंने कहा कि इनमें से 16 यात्री डिब्बे, एक पावर कार और एक पेंट्री कार थी। एक अन्य अधिकारी ने कहा कि घायल यात्रियों को बाराबांबू में चिकित्सा सहायता प्रदान की गई और बेहतर उपचार के लिए चक्रधरपुर ले जाया गया। बचाव अभियान जारी है। अधिकारी ने कहा कि सोमवार रात हावड़ा से रवाना हुई ट्रेन आज सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

स्थानीय प्रशासन के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि रेल दुर्घटना की सूचना सरायकेला-खरसावां जिले के खरसावां ब्लॉक के पोटोबेड़ा से मिली है। एसईआर ने दुर्घटना के कारण मंगलवार को कुछ एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया, जिनमें 22861 हावड़ा-टिटलागढ़-कांताबंजी इस्पात एक्सप्रेस और 12021 हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस शामिल हैं।

हेल्पलाइन नंबर जारी

– टाटानगर : 06572290324

– चक्रधरपुर : 06587 238072

– राउरकेला : 06612501072, 06612500244

– हावड़ा : 9433357920, 03326382217

– रांची : 0651-27-87115.

– HWH हेल्प डेस्क: 033-26382217, 9433357920

– SHM हेल्प डेस्क: 6295531471, 7595074427

– KGP हेल्प डेस्क: 03222-293764

– CSMT हेल्पलाइन ऑटो नंबर 55993

– P&T 022-22694040

– मुंबई: 022-22694040

– नागपुर: 7757912790

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पूछा, “मैं गंभीरता से पूछती हूं: क्या यही शासन है? लगभग हर हफ़्ते दुःस्वप्नों की यह शृंखला, रेलवे ट्रैक पर मौतों और चोटों का यह अंतहीन सिलसिला: हम इसे कब तक बर्दाश्त करेंगे?”

Comments

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल