असामाजिक तत्वों पर अनैतिक गतिविधियों पर नियंत्रण लगाने के निर्देश पुलिस अधीक्षक विकास सहवाग


अरुण कुमार शेंडे

प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस 

रायसेन ऐतिहासिक नगरी सांची विधानसभा क्षेत्र कहने को तो विश्व धरोहर हैं इसी स्थल से सम्राट अशोक ने बौद्ध धर्म की दीक्षा लेते हुए विश्व को शांति का संदेश दिया था परंतु वर्तमान में यहां पर कुछ सामाजिक तत्वों द्वारा स्थल अशांति का टापू बनाने की कोशिश की जा रही थी पर जिले के मुखिया जिला कलेक्टर श्री अरविंद दुबे एवम जिला पुलिस अधीक्षक श्री विकास सहवाल द्वारा इस स्थल को पूर्ण रूप से सुरक्षित रखने में अपना पूरा योगदान प्रदान कर रहे हैं पर कुछ असामाजिक तत्व द्वारा इस ऐतिहासिक स्थल को आपराधिक गतिविधियों का सुरक्षा का जिम्मा सम्हालने वाली पुलिस प्रशासन की कार्य शैली वैसे तो काफी सफलता के साथ अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करने में पीछे नहीं है इस स्थल से सम्राट अशोक ने विश्व को शाति का संदेश दिया था तथा ऐतिहासिक पुरातात्विक धरोहरों को अपने मे समेटे हुए यह स्थल बौद्ध अनुयायियों का पवित्र स्थल बना इस स्थल पर देश विदेश के बौद्ध अनुयायी यहां आकर भगवान बुद्ध के परम शिष्यों सारिपुत्र महामोदग्लाइन की पवित्र अस्थियों को सुरक्षित रखा गया है बौद्ध अनुयायी यहां आकर पावन अस्थियों की पूजा अर्चना कर अपने को धन्य समझते हैं कुछ वर्ष पहले तक इस स्थल को संवेदनशील मानते हुए इस नगर को हर प्रकार से सुरक्षित रखा जाता था है कुछ लोगों की लापरवाही के चलते इस स्थल की छवि के साथ खिलवाड़ करने में लगे हुए हैं ऐसा न हो की माफियाओं इस पवित्र स्थल को अपनी जकड़ मे ले और यह स्थल अवैध गतिविधियों का अड्डा बनकर रह जाय पर अनेकों बार जिले की पुलिस टीमों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दिये बिना छापेमारी करते हुए बडे स्तर पर जुये को फडो पर हजारों लाखों रुपये बरामद करते हुए जुआरियों को गिरफ्तार किया तब स्थानीय पुलिस प्रशासन के दामन पर लगे दाग संदेह के घेरे मे घिर गए वैसे तो शासन प्रशासन ने इस ऐतिहासिक स्थल पर शराब के ठेके करोड़ों मे देकर आय तो अर्जित कर ली परन्तु इससे आय के बदले शराब माफिया ने अपने चारों ओर करोड़ों वसूल ने गांव गांव घर घर शराब परोसना शुरू कर दिया जिससे हर गांव मे लोगों के साथ युवा पीढी भी शराब की लत मे पड चुकी यथा लोगों के घर बरबाद हो चले ऐसा नही हैं कि इस शराब परोसने से घरों की महिलाओं पर विपरीत प्रभाव न पड रहा हो लोगों के घर बरबाद हो चले अनेकों बार महिलाओं ने भी आगे बढकर शराब माफियाओं के विरुद्ध आवाज बुलंद की परन्तु शासन प्रशासन ने अपनी आय को महत्ता देते हुए अन्य संगठनों सहित महिलाओं की आवाज को दबा दिया गया यहां तक कि नगर सहित ग्रामीण छेत्रों मे लोग शराब के नशे मे धुत होकर नोटंकी करते आसानी से दिखाई दे जाते हैं यहां तक कि विदिशा भोपाल के युवक युवतियों जो स्कूल कालेज के नाम पर बस्ते टांगें घूमते हुए नजर आए जिले की पुलिस टीम तो आकर धरपकड़ भी कर चुकी हैं पर स्थानीय पुलिस पर कुछ सवाली निशान भी लग चुके हैं क्योंकि कुछ राजनीतिक पकड़ के कारण जिससे पुलिस भी चाहते हुए भी कार्रवाई करने से कतराती दिखाई देती हैं अपराधी बेखौफ रहकर अपराध को अजाम देते हैं विगत दिनों सूखा करार के रास्ते मे पेड पर लटकी लाश इसका जीता जागता उदाहरण हैं जिसे पुलिस ने खोल दिया था ऐसे ही एक अन्य मामले मे पूलिस को अपराधी को ढूंढने मे दूसरे जिलों मे मशक्कत करनी पड रही है अपराधियों सोच रहा है कि पुलिस हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकती पर जिला कलेक्टर श्री अरविंद दुबे एवम जिला पुलिस अधीक्षक श्री विकास सहवाग अपनी पूरी जिम्मेदारी से सोशल मीडिया वह प्रेस पर पूरी नजर रखते हुए कार्रवाई करने में पीछे नहीं है 

(जिला पुलिस अधीक्षक विकास सहवाल) जी का कहना है कि हमने जिले भर मे जुए सट्टे सहित किसी भी प्रकार की अनैतिक गतिविधियों पर नियंत्रण लगाने निर्देश दिये है इसके उपरांत कहीं भी ऐसी गतिविधियों की जानकारी मिलती है तो हम कडी कार्यवाही करेंगे जिला पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल रायसेन

Comments

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल