दिग्विजय सिंह बोले, निराशाजनक सोच के कारण केंद्र में सरकार नहीं बना पाई कांग्रेस


 अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव व मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 2027 में होने वाला विधानसभा चुनाव कांग्रेस सपा के साथ मिलकर लड़ेगी। लोकसभा चुनाव में इंडी गठबंधन को पूर्ण बहुमत क्यों नहीं मिला, इस प्रश्न पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस में ऊपर से लेकर नीचे तक कार्यकर्ताओं की निराशाजनक सोच के कारण लोकसभा चुनाव में सीटें कम मिलीं।

इसके चलते सरकार नहीं बन पाई। संगठन के प्रति समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता समर्पित हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी पूरे उत्साह के साथ लगना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि यूपी के विधानसभा चुनाव में भी इंडी गठबंधन एकजुट होकर लड़ेगा। अपनी सास के तेरहवीं संस्कार में शामिल होने वह शुक्रवार की शाम डाला चढ़ाई स्थित अपनी ससुराल पहुंचे और शोक संवेदना व्यक्त की।

उनकी पत्नी अमृता राय की 83 वर्षीय माता कला राय का निधन 18 जून की रात भोपाल में उपचार के दौरान हो गया था। शनिवार को डाला स्थित अल्ट्राटेक गेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि ईवीएम की देन है कि भाजपा को फिर अधिक सीटें मिलीं। हमें साफ्टवेयर पर भरोसा नहीं है।

एमपी में कांग्रेस को क्यों नहीं मिली एक भी सीट? 

लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश में कांग्रेस को एक भी सीट न मिलने के सवाल पर कहा कि कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ-साथ अनेक कार्यकर्ताओं ने चुनाव के समय भाजपा में शामिल होकर पार्टी को नुकसान पहुंचाया। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के घोषणापत्र में सरकार बनने पर प्रत्येक महिलाओं को 1,500 रुपये देने की बात कही गई थी उसी को भाजपा ने लाड़ली बहना योजना के तहत महिलाओं को 1,250 रुपये देने की घोषणा कर दी, जिसका लाभ भाजपा को लोकसभा चुनाव में मिल गया।

Comments

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल