विश्व ऐतिहासिक स्थल की कानून व्यवस्था चौपट बीच बाजार मे अडीबाजी करते हुए दुकानदार को मारी छुरी


 अरुण कुमार शेंडे 

प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस 


रायसेन ऐतिहासिक नगरी सांची कहने को तो यह स्थल के विश्व विख्यात पर्यटक स्थल के रूप मे विख्यात है वैसे भी इस स्थल की सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं परंतु सांची पुलिस कानून व्यवस्था बनाने मे पूरी तरह असफल साबित हो चुकी है आपराधिक तत्वों के पूरी तरह हौसले बेखौफ बुलंद है कुछ दिन पूर्व शराब दुकान घटना की स्याही सूखी भी नही थी कि गुरुवार हाट बाजार मे लगाने वाले एक दुकान दार पर अडीबाजी करते हुए छुरी मार कर घायल कर दिया इस मामले मे दुकानदार चाचा भतीजे घायल हो गए इस घटनाकी रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद 24 घंटे गुजर गए परन्तु पुलिस आरोपियों को नही पकड़ सकी इस मामले मे घटना की निंदा करते हुए व्यापार महासंघ ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है जानकारी के अनुसार इन दिनों इस विश्व विख्यात ऐतिहासिक स्थल की कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है तथा अपराधियों के हौसले बुलंद हो चुके हैं जबकि इस स्थल की विशेष महत्ता होने के कारण तथा बेशकीमती बहुमूल्य पुरा संपदा के सुरक्षित रहने के कारण इस स्थल की विशेष सुरक्षा की जाती है परंतु इस स्थल की सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी है तथा असामाजिक तत्वों के हौंसले बुलंदी पर पहुंच गए हैं अब नगर मे रहने वाले नागरिक भी अपने आप को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं जबकि एक तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रदेश भर मे कानून व्यवस्था तथा आपराधिक तत्वों पर नकेल कसने की बात करते हैं दूसरी तरफ लोगो के सामने सुरक्षा भगवान भरोसे बन गई है ।नगर मे बढते अपराध माफिया ने नगर को अपनी चपेट मे जकड़ लिया है पुलिस हाथ पर हाथ रखे मूकदर्शक बनकर बैठ चुकी है तथा अपराधी बेखौफ नगर मे अपना नंगा नाच करते दिखाई दे रहे है पुलिस चुप्पी साधे हुए बैठ चुकी है जिससे पुलिस की संलिप्तता भी कहीं न कहीं चर्चित हो रही है अभी हाल ही मे कुछ दिन पूर्व ही बियर खरीदने पर जैन श्री संचालक के बेटे एवं शराब दुकान संचालक के बीच जबरदस्त हंगामा हुआ था तथा दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे पर हमला किया था जिससे दोनों ही पक्ष के लोगों को चोटें आई थीं तथा यह विवाद भी पुलिस तक पहुंच गया था ।पुलिस ने दोनों ही पक्षों पर कार्यवाही करते हुए प्रकरण दर्ज कर दिये थे ।इस मामले मे भी पुलिस की लचर कार्यप्रणाली नगर मे खूब चर्चित हुई थी इस घटना की स्याही सूखी भी नही थी कि नगर मे गुरुवार को लगने वाले हाट बाजार मे हाथ ठेले पर दुकान लगाकर कैलाश एवं उसका भतीजा गोबिंद रात साढे नौ बजे दुकान बंद करने कि तैयारी कर रहे थे कि कुछ युवक आये एवं दुकान से आम उठा कर खा लिए जब पुनः आम उठाने का प्रयास किया तो दुकानदार एवं उसके भतीजे ने रोकने का प्रयास किया तभी उन तीनों ने छुरी निकाल ली तथा राड से कैलाश पर हमला कर दिया कैलाश को बचाने जब उसका भतीजा गोविंद आगे बढा तो उसपर भी छुरी का वार कर दिया जिससे उसकी जांग मे चोट आई एवं कैलाश के हाथ तथा आंख के ऊपर चोट लगी।इस घटना की रिपोर्ट पुलिस मे की गई पुलिस ने आरोपी अभ्भि उर्फ अभिषेक अहिरवार छोटे बाल्मीकि एवं शेखर पर कार्यवाही करते हुए धारा 294,323,324,506 एवं 34 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है तब पुलिस ने छुरी की जगह राड से हमले की दर्ज कर ली तथा दोनों चाचा भतीजे का मेडिकल कराया गया इस घटना को लेकर नगर की व्यापार महासंघ ने रोष प्रकट करते हुई निंदा की तथा थाना प्रभारी के नाम ज्ञापन थाने मे उपस्थित सहायक उपनिरीक्षक रमेश जालवान को सौंपा गया ।इसमें मांग की गई है कि बाजार मे व्यापारी पर अडी बाजी करने वाले तथा दुकानदार पर छुरी से हमलाकर घायल करने वाले आरोपियों पर कडी कार्रवाई की जाये तथा आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाये अन्यथा व्यापारी महासंघ नगर के सम्पूर्ण बाजार को बंद कराकर घटना का विरोध करेगा इस मामले मे पीडित गोविंद एवं कैलाश ने बताया कि तीनों बदमाश अडीबाजी कर आम खाने लगे जब रोका तो हमला कर दिया जिसकी शिकायत हमने थाने मे भी कर दी परन्तु चौबीस घंटे बीतने कै बाद भी आरोपी खुले आम घूम रहे हैं हमें जैसे ही सूचना मिली कि एक व्यापारी को दुकान पर जाकर अडीबाजी करते हुए छुरी मार दी हमने थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा हैं तथा आरोपियों पर कडी कार्रवाई हो एवं उन्हें तत्काल गिरफ्तार किया जाये संतोष दुबे अध्यक्ष व्यापार महासंघ सांची 

तीन आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया है हम मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं तथा हमने प्रकरण दर्ज कर धारा 294,323,324,506 एवं 34 केतहतप्रकरणदर्जकर लिया है विवेचना चल रही है शीध्र आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा रमेश जालवान सहायक उपनिरीक्षक थाना सांची

Comments

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल