कलेक्टर दुबे ने वृहद पौधरोपण हेतु 20 लाख से अधिक पौधों का होगा रोपण


 अरुण कुमार शेंडे 

प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस 

रायसेन जिले में जुलाई माह से वृहद स्तर पर पौधरोपण अभियान चलाया जाएगा कलेक्टर श्री अरविंद दुबे ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक सह वीडियो कॉफ्रेंस में पंचायत एवं ग्रामीण विकास वन विभाग नगरीय निकाय सहित अन्य विभागों के अधिकारियों से वृहद पौधरोपण हेतु की जा रहीं तैयारियों की जानकारी लेते हुए दिशा-निर्देश दिए उन्होंने वीसी के माध्यम से एसडीएम जनपद सीईओ सीएमओ से भी विकासखण्ड स्तर पर ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में पौधरोपण हेतु की गई तैयारियों की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि पौधरोपण के साथ ही उनकी देखभाल और सुरक्षा भी सुनिश्चित करनी है जिससे कि पौधे बड़े होकर वृक्ष का आकार ले सकें कलेक्टर श्री दुबे ने कहा कि जिले में लगभग 20 लाख से अधिक पौधे लगाए जाना है इसमें वन विभाग द्वारा 16 लाख पौधे, पंचायत एवं ग्रामीण विकास द्वारा एक लाख 40 हजार से अधिक तथा नगरीय निकायों द्वारा एक लाख 30 हजार से अधिक पौधों का रोपण किया जाएगा इनके अतिरिक्त अन्य विभागों द्वारा भी पौधरोपण भी किया जाएगा इस वृहद पौधरोपण अभियान हेतु सभी संबंधित विभाग समन्वित रूप से सभी तैयारियां पूर्ण कर लें इस वृहद पौधरोपण अभियान में जनप्रतिनिधियों समाजसेवियों नागरिकों युवाओं को भी जोड़ना है इनके अतिरिक्त स्व-सहायता समूहों, स्वयंसेवी संगठनों एनजीओ आदि को भी जोड़ा जाए उन्होंने वीसी के माध्यम से सांची गैरतगंज बेगमगंज बाड़ी गौहरगंज सिलवानी उदयपुरा आदि क्षेत्रों में पौधरोपण संबंधी व्यवस्थओं की एसडीएम जनपद सीईओ तथा सीएमओ से जानकारी ली कलेक्टर श्री दुबे ने कहा कि ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में शासकीय कार्यालय परिसर स्कूल परिसर गौ शाला ओं जल संरचनाओं यथा नदी तालाब के तटों के समीप अमृत सरोवरों के समीप आदि स्थलों पर अधिक से अधिक संख्या में पौधरोपण किया जाए वृहद पौधरोपण अभियान में जन-जन की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु विभिन्न माध्यमों से पर्याप्त प्रचार-प्रसार करने तथा जागरूकता गतिविधियां आयोजित करने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए गए

Comments

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल