टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास का ऐलान :विराट, रोहित के बाद अब जडेजा ने इंस्टाग्राम पर अपने संन्यास का किया ऐलान

 


भारतीय क्रिकेट टीम के ऑल-राउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के अगले ही दिन टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास का ऐलान कर किया है. बता दें, रवींद्रे जडेजा से पहले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और उनके कुछ ही देर बाद रोहित शर्मा ने टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास का ऐलान किया है. वहीं अब जडेडा ने संन्यास का ऐलान किया है.

रवींद्र जेडजा ने इंस्टाग्राम पर अपने संन्यास का ऐलान करते हुए कहा,"कृतज्ञता से भरे दिल के साथ, मैं टी20 अंतरराष्ट्रीय को अलविदा कहता हूं. गर्व के साथ दौड़ने वाले एक दृढ़ घोड़े की तरह, मैंने हमेशा अपने देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है और अन्य प्रारूपों में भी ऐसा करना जारी रखूंगा. टी20 विश्व कप जीतना एक सपने के सच होने जैसा था, मेरे टी20 अंतर्राष्ट्रीय करियर का शिखर. यादों, उत्साह और अटूट समर्थन के लिए धन्यवाद. जय हिन्द."

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए रवींद्र जडेजा ने 74 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 21.45 की औसत और 127.16 की स्ट्राइक रेट से 515 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने टी20 में 54 विकेट भी हासिल किए हैं.


बता दें, भारतीय क्रिकेट टीम ने शानिवार को जैसे ही दक्षिण अफ्रीका को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में 7 रन से हराकर 17 साल का इंतजार खत्म किया था, वैसे ही विराट कोहली ने टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास का ऐलान किया था. विराट कोहली के ऐलान के थोड़ी देर बाद रोहित शर्मा ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए संन्यास का ऐलान किया था.

Comments

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल