Breaking
6 Feb 2025, Thu

2 साल का बच्चा, अचानक सीवर के खुले मैनहोल में जा गिरा; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

गुजरात के सूरत में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां अपनी मां के साथ आइसक्रीम खाने निकला दो साल का बच्चा खुले गटर में गिर गया. तेज बहाव वाले गटर में गिरे बच्चे की तलाश में फायर ब्रिगेड की टीमें जुटी हैं, लेकिन घंटों की मशक्कत के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं मिला है. बच्चे की मां का रो-रोकर बुरा हाल है. प्रशासन रेस्क्यू में जुटा है.

मां के साथ आइसक्रीम लेने निकला 2 साल का बच्चा गटर में गिर गया. इस मामले की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और बच्चे की तलाश शुरू की. कई घंटे बाद भी बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला. फायर ब्रिगेड की टीम रेस्क्यू में जुटी है. गटर के अंदर बच्चे को खोजने के लिए अंडर वॉटर कैमरे का इस्तेमाल किया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार, यह घटना सूरत शहर के वरीयाव इलाके की है. यहां दो साल का बच्चा अपनी मां के साथ आइसक्रीम लेने निकला था. रास्ते में गटर लाइन का ढक्कन खुला था, बच्चा उसी में जा गिरा. यह घटना बुधवार को करीब 5:30 बजे की है. इस मामले की जानकारी सूरत महानगरपालिका की फायर ब्रिगेड को दी गई. फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और गटर में बच्चे की तलाश शुरू की. देर रात तक रेस्क्यू जारी रहा, लेकिन बच्चे का पता नहीं चला. गटर के अंदर करीब 1 किलोमीटर तक के दायरे में तलाश की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.

बच्चे की मां ने कहा कि मेरा बेटा आइसक्रीम खाने निकला था, गटर का ढक्कन खुला हुआ था. मुझे पता नहीं चला था. तभी वह अचानक से उसमें गिर गया. गटर के अंदर दो लोग उतरे थे, उसके बाद भी वह नहीं मिला. अभी तक मेरा बच्चा नहीं मिला है. यह लोग क्या कर रहे हैं, समझ में नहीं आ रहा है. कितने घंटे से ढूंढ़ रहे हैं. सरकार सहित प्रशासन के लोग इस घटना के जिम्मेदार हैं.

सूरत महानगरपालिका के चीफ फायर ऑफिसर बसंत पारीक ने बताया कि बुधवार को 5:45 बजे फायर कंट्रोल रूम को कॉल आया था कि छोटा बच्चा चेम्बर में गिर गया है. इसके बाद तुरंत 5 फायर स्टेशन की गाड़ियां पहुंच गई थीं. एक-एक मैन्युअल खोलकर सर्च किया. अब तक 4 मैनुअल खोल चुके हैं. चेंबर के अंदर 5 से 6 फीट पानी है तो उसका फ्लो ज्यादा है. बच्चे को खोजने के लिए अंडरवाटर कैमरे की मदद ली जा रही है. जवान लगे हुए हैं, पानी का फ्लो ज्यादा होने की वजह से बच्चा कितना आगे चला गया है, अभी बता नहीं सकते. पांच फायर स्टेशन से गाड़ियां बुलाई गई हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *