Breaking
7 Jan 2025, Tue

500 फीट गहरे बोरवेल में गिरी 19 साल की युवती, बचाव अभियान जारी

गुजरात में कच्छ जिले के एक गांव में सोमवार सुबह 19 साल की लड़की गहरे बोरवेल में गिर गई, जिसे बचाने के लिए बचाव अभियान जारी है। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना जिले के कच्छ-भुज तालुका के कंधेराई गांव में सुबह करीब साढ़े छह बजे हुई।

इस बारे में जानकारी देते हुए भुज के डिप्टी कलेक्टर एबी जादव ने बताया कि बोरवेल में गिरी युवती राजस्थान के प्रवासी मजदूरों के परिवार से है। अधिकारियों ने बताया जिस बोरवेल में लड़की गिरी है उसकी चौड़ाई 12 इंच यानी एक फुट है और वह 540 फुट गहरा है, और युवती उसमें 490 फुट की गहराई पर फंसी हुई है।

अधिकारियों को नहीं हुआ यकीन

लड़की के परिजन जब इस घटना की जानकारी देने अधिकारियों के पास पहुंचे कि उनकी 18 साल की बेटी खुले बोरवेल में गिर गई है तो अधिकारियों को पहले तो इस बात पर यकीन ही नहीं हुआ। उन्हें शक था कि एक बालिग उम्र की लड़की बोरवेल में कैसे गिर सकती है, लेकिन इसके बाद अधिकारियों ने पूछताछ शुरू की और दोपहर में कैमरे की मदद से जांच करने के बाद उसके बोरवेल में होने की पुष्टि हुई। जादव ने बताया कि स्थानीय बचाव दल बोरवेल में लगातार ऑक्सीजन पहुंचा रहा है।

बोरवेल में ऑक्सीजन पहुंचाया गया

लड़की की हालत की जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि, ‘लड़की बेहोशी की हालत में है और उसे बाहर निकालने की कोशिशें की जा रही है। स्थानीय बचाव दल उसे ऑक्सीजन दे रहा है।’ उन्होंने बताया कि बचाव कार्यों में सहयोग के लिए NDRF (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की टीमों को भी बुलाया गया है।

परिजनों के मुताबिक, बोरवेल में फिसलकर गिरने के बाद सुबह तक लड़की की आवाज सुनाई दे रही थी, लेकिन प्रशासन की टीम के पहुंचने के बाद से बच्ची की कोई आवाज नहीं आई। लड़की को बचाने के लिए गांधीनगर से एनडीआरएफ की एक टीम भी कच्छ के लिए रवाना हो गई है। लड़की को बचाने और सुरक्षित रूप से बाहर निकालने के लिए फायर ब्रिगेड, 108 एम्बुलेंस, एनडीआरएफ की टीम के साथ ही स्थानीय प्रशासन की टीम भी जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *