Breaking
22 Dec 2024, Sun

11 साल की बच्ची से छेड़छाड़:गरबा पंडाल से घर जा रही थी, मुंह दबाकर हरकत करने लगा आरोपी

इंदौर। गरबा पंडाल जा रही 11 वर्षीय बच्ची के साथ युवक ने अश्लील हरकतें की। इसी बीच एक युवक आ गया और आरोपित बच्ची को छोड़कर भाग गया। स्वजन मंगलवार रात थाने पहुंचे और आरोपित पर छेड़छाड़, पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज करवाया। वहीं एक अन्य मामले में इंदौर में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही युवती से दुष्कर्म के आरोप में दोस्त पर केस दर्ज किया गया है।

अकेला पाकर पकड़ा

हीरानगर पुलिस के मुताबिक 6वीं कक्षा में पढ़ने वाली बच्ची को मां गरबे में छोड़कर पानी भरने के लिए घर आई थी। बेटी भी कुछ देर बाद छोटे भाई को छोड़ने घर आ गई। वापस पंडाल जाते समय एक युवक ने दोनों हाथ पकड़ लिए। वह उसे ले जाना चाहता था। बच्ची चिल्लाई तो उसने मुंह दबाया और धमकाने लगा। तभी एक युवक आ गया। ललकारने पर आरोपित छोड़कर भाग गया। लोगों ने बच्ची की मां को काल लगाकर पूरी घटना बताई।

पुलिस के मुताबिक घटना सोमवार रात करीब 11 बजे की है। बच्ची काफी घबराई हुई थी। मंगलवार को सामान्य स्थिति होने पर मां बेटी थाने आई और एफआइआर दर्ज करवाई। आरोपित की पहचान भोलानाथ कालोनी में रहने वाली अनुराग के रुप में हुई है।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *