Breaking
29 Dec 2024, Sun

10 साल का बच्चा बोरवेल में गिरा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, दो जेसीबी से हो रही खुदाई, SDERF को बुलाया

गुना। BREAKING NEWS : जिले के राघौगढ़ में 10 साल का बच्चा बोरवेल में गिर गया है। बच्चा करीब 25 फीट की गहराई पर फंसा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। भोपाल से भी एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है।

घटना शनिवार की है। राघौगढ़ के जंजाल इलाके में पीपल्या गांव का रहने वाला सुमित मीणा (10) पिता दशरथ मीणा शाम करीब 4 बजे अपने खेत पर गया था। वहां एक साल पहले कराए गए बोरवेल में गिर गया। जब वह काफी देर तक नहीं दिखा तो परिवार वालों ने उसे खोजा। बोरवेल के गड्डे में देखा तो बच्चे का सिर दिख रहा था।

ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम गांव में पहुंच गई। राघौगढ़ SDM विकास कुमार आनंद मौके पर पहुंचे। साथ ही SDERF को भी बुलाया गया है। दो JCB की मदद से बोरवेल के पास खुदाई शुरू कराई गई है। SDM खुद रेस्क्यू अभियान की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

SDM ने बताया कि बच्चे का सिर उसमें दिख रहा है। इससे यह संभावना है कि बच्चा ज्यादा नीचे नहीं गया है।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *