उरई । शासन की मंशानुरूप समस्त तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ जिसमें प्राप्त फरियादियों की शिकायत का निस्तारण भी किया गया।
जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ० दुर्गेश कुमार की अध्यक्षता में तहसील जालौन के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन कर फरियादियो की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनकर त्वरित समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के समक्ष आज कुल 49 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमे 17 शिकायती प्रार्थना पत्र का मौके पर ही निस्तारण किया गया, शेष शिकायतो के मौके जाकर तत्काल निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी समस्याओं का समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि जनसमस्याओं के समाधान में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी ने राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी मामलों का शीघ्र समाधान किया जाए और प्रकरणों में स्थलीय निरीक्षण कर मौके पर जाकर उचित कार्यवाही की जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान करना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सम्पूर्ण समाधान दिवस का उद्देश्य जनता की शिकायतों का मौके पर ही समाधान करना है। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता की समस्याओं का शीघ्र समाधान करें।
पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी शिकायतों को गंभीरता से लिया जाए और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि जनता को न्याय दिलाना पुलिस की प्राथमिकता है और इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र कुमार श्रीवास की अध्यक्षता में उरई तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न हुआ जिसमें फरियादियों द्वारा 27 शिकायती प्रार्थना पत्र दिए गए जिसमें से 05 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
माधौगढ़ तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ जिसमें फरियादियों द्वारा 41 शिकायतें दी गई, जिसमें से तीन शिकायतों को मौके पर ही निस्तारण किया गया। कालपी तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में 37 शिकायत प्राप्त हुई जिसमें से 05 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। इसी प्रकार कौंच तहसील समाधान दिवस में 14 शिकायत फरियादियों द्वारा शिकायती पत्र दिए गए, जिसमें से तीन शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
इस अवसर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेंद्र देव शर्मा, उपजिलाधिकारी विनय कुमार मौर्य, उपजिलाधिकारी न्यायिक विशेश्वर यादव, सीओ शैलेंद्र कुमार वाजपेयी, जिला विकास अधिकारी महेंद्र चौबे, परियोजना निदेशक अखिलेश तिवारी आदि सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।