Breaking
27 Dec 2024, Fri

मौसम के कडे तेवर से बढी ठंड सिकुड़ते दिखाई दिये लोग अलाव का सहारा लेते दिखाई दे रहे 

अरुण कुमार शेंडे

रायसेन जिले भर में वह ऐतिहासिक सांची इन दिनों मौसम के तेवरों ने कडा रुख अपना लिया है नगर भर मे कडाके की ठंड का जोर बढ गया हैं लोग यहां वहां अलाव का सहारा लेते दिखाई दे रहे है तो ठंड के कारण सिकुड़ने पर मजबूर हो उठे हैं वहीं दूसरी ओर लोग गर्म कपडों मे लिपटे दिखाई देने लगे हैं फुटपाथो सहित अन्य स्थानों पर खुले आसमान के नीचे बसर करने वाले लोगों की भी लोग सुध लेते दिखाई दे रहे है कुछ दिन पूर्व ही नगर परिषद अध्यक्ष पप्पू रेवाराम के प्रयास से खुले मे बसर करनेवाले निराश्रित लोगो को रिक्त पडे भवनों मे एसडीएम की अनुमति से ठंड से बचाव के लिए बसेरा बनाया गया हैं जिससे ऐसे लोग ठंड से बच सके इसके साथ ही ऐसे लोगों के रहने के लिए बिस्तर सहित कम्बल उपलब्ध कराये गए हैं नगर मे जगह जगह शाम होते ही नगर परिषद के कचरा वाहनों से आलाव जलाने व्यस्तम क्षेत्रों मे लकडी पहुचाई जाती हैं जिससे लोग आग का सहारा लै सके अलाव जलते ही बेजुबान पशु भी अलाव का सहारा लेते दिखाई दे जाते है हालांकि अनेक समाज सेवी भी गरीब तबके के लोगों को गरम कपडे वितरित करते दिखाई दे जाते है जिससे लोग इस कडाके की ठंड से अपना बचाव कर सकें ।यही हाल आसपास ग्रामीण क्षेत्रों का भी बना हुआ हैं लोगों को अलाव का सहारा लेते देखा जा सकता हैं ऐसी कडाके की ठंड मे रातभर पुलिस कर्मी अपनी ड्यूटी निभाते गश्त लगाते दिख जाते हैं ठंड से बचाव के लिए रात रात भर जगह जगह अलाव से लोग अपनी ठंड भगाने रहते हैं लगातार ठंड के तेवर बढते ही जा रहे हैं इसके दौरान दो दिन से आसमान को बादलों ने ढक रखा है जिससे धूप मिलना मुश्किल हो गया हैं इसके साथ ही शीतलहर ने भी अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिया है बावजूद इसके इस कडाके की ठंड मे किसान भी अपने खेतों मे ठंड से जूझते दिख रहे हैं

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *