Breaking
22 Dec 2024, Sun

पीस कमेटी की बैठक,दुर्गापूजा के पंडालों में सीसीटीवी लगाना होगा । डीएम

सुनील शर्मा

उतरप्रदेश ब्यूरो प्रमूख

उरई । आगामी दशहरा और दुर्गापूजा व दीपावली के मद्देनजर जिले में त्योहारों को शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ० दुर्गेश कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में पीस कमेटी की गई। बैठक में विभिन्न थाना क्षेत्रों से आए संभ्रांत नागरिकों की समस्याएं और सुझाव सुने गए, और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि दुर्गापूजा समिति अपने अपने पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाना सुनिश्चित करें ताकि सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रहे। साथ ही पंडालों में प्रवेश और निकासी के लिए अलग-अलग रास्ते बनाने पर भी जोर दिया गया।

स्वच्छता की दृष्टि से पंडालों में डस्टबिन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने यह भी कहा कि त्योहारों के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति, सड़कों की मरम्मत और साफ-सफाई का खास ध्यान रखा जाएगा। जिलाधिकारी ने अराजक तत्वों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पण्डाल स्तर पर पर्याप्त संख्या में स्वंयसेवक वॉलिंटियर्स की तैनाती करना जो भीड़ के संचालन में सहयोग करेंगे, पण्डाल लगाने में ज्वलनशील मैटेरियल का उपयोग नहीं किया जायेगा, ज्योति प्रज्जवलन तथा उसकी सुरक्षा के पर्याप्त इन्तजाम किए जाएं, महिलाओं एवं पुरुषों को अलग-अलग पंक्तियों में बैठाने की व्यवस्था की जाए। पण्डाल में पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

पण्डाल में ध्वनि विस्तारक यंत्रों को शासन द्वारा निर्धारित ध्वनि सीमा तक ही बजाया जाए।पण्डाल में विद्युत व्यवस्था, जनरेटर की व्यवस्था में प्रयोग किये जाने वाले तार उच्च क्वालिटी के लगाये जाएं, जिससे विद्युत सम्बन्धी दुर्घटनाओं यथा-करेन्ट लगना, स्पार्किंग आदि की सम्भावना न रहे, सम्पूर्ण विद्युत व्यवस्था में अर्थिंग का स्थान अत्यन्त आवश्यक है, अतः विद्युत नियंत्रित करने वाले स्विच बोर्ड की अर्थिंग सुनिश्चित की जाए। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि पण्डाल में लगे हुए पंखे, कूलर, ए०सी० अथवा ऐसा कोई भी विद्युत उपकरण जिसके किसी व्यक्ति के सम्पर्क में आने से करन्ट आ सकता है, उसे उचित दूरी पर रखा जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि पण्डाल के निकट समुचित स्थान पर पार्किंग की व्यवस्था की जाए और वहां पर स्वंयसेवक वॉलिंटियर्स तैनात किये जाएं, साथ ही कोई भी पण्डाल सड़क के किनारे न लगाया जाए। उन्होंने कहा कि पण्डाल में यथास्थान पर पुलिस, प्रशासन, फायर ब्रिगेड, निकट थाना, चौकी प्रभारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जिला अस्पताल, एम्बुलेन्स के नम्बर प्रदर्शित किये जाएं, आयोजकों को यह जानकारी हर समय उपलब्ध होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पण्डाल में अवांछनीय तत्वों का प्रवेश न हो, इसके लिए स्वंयसेवक वॉलिंटियर्स के माध्यम से शतत् निगरानी रखी जाए। पण्डाल में अग्निशमन यंत्रों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। विशेष धार्मिक अनुष्ठान के समय नियत तिथियों में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पण्डाल में रस्से आदि का समुचित प्रबन्ध किया जाए, साथ ही महिलाओं, बच्चों एवं वृद्धों के दर्शन की अलग से व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। धार्मिक अनुष्ठान के समय किसी भी व्यक्ति के मादक पदार्थों के सेवन किये जाने पर तत्काल उसको पण्डाल से हटा दिया जाए और इसकी सूचना सम्बन्धित प्रशासनिक / पुलिस अधिकारियों को तत्काल दी जाए। मूर्ति विसर्जन में प्रयोग किये जाने वाले गुलाल उच्च स्तर के हों, जिससे किसी श्रद्धालु को नुकसान न पहुँचे, साथ ही मूर्ति विसर्जन के समय डी०जे० इत्यादि ध्वनि विस्तारक यंत्रों को नियंत्रित ध्वनि सीमा तक ही बजाया जाए और यह प्रयास किया जाए कि शहर की यातायात व्यवस्था सुगमतापूर्वक संचालित होती रहे। मूर्ति का विसर्जन प्रशासन द्वारा निर्धारित स्थल पर ही किया जाएगा।

मूर्ति विसर्जन के धार्मिक जुलूस नियत मार्गो से ही निकाले जाएं, जिसकी सूचना पूर्व से आयोजकों एवं प्रशासनिक / पुलिस अधिकारियों के पास होनी चाहिए, ताकि मूर्ति विसर्जन के समय किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो, साथ ही कहा कि विसर्जन वाहन इस प्रकार से तैयार कराये जाएं, जिससे विद्युत तारों के सम्पर्क में आने से दुर्घटना की सम्भावना शून्य हो जाए। उक्त धार्मिक अनुष्ठान को शांतिपूर्ण, निर्विघ्न वातावरण में सम्पन्न कराये जाने हेतु पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी हर समय सहयोग के लिए तत्पर रहेंगे और उक्त से सम्बद्ध किसी भी व्यवस्था को सुनिश्चित कराने के लिए इनका सहयोग प्राप्त किया जा सकता है ताकि दुर्गा पूजा समारोह पूर्ण श्रद्धा, उल्लास एवं भक्तिभाव से निर्विघ्न वातावरण में सम्पन्न हो सके। उन्होंने कहा कि मूर्ति विसर्जन के लिए ट्रैक्टर ट्राली का प्रयोग पर पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा।

पुलिस अधीक्षक ने पूजा समितियों से कहा कि वे अपने-अपने पंडालों में वॉलिंटियर्स की तैनाती सुनिश्चित करें। इसके साथ ही हर पंडाल में सीसीटीवी कैमरे लगवाने की हिदायत दी गई। एसपी ने बताया कि सभी दुर्गापूजा पंडालों और चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी ताकि त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो। पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया कि सभी तैयारियां सुचारू रूप से चल रही हैं, और त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अराजक तत्वों पर व अफवाह फैलाने वालों पर पैनी नजर रहेगी साथ कड़ी कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाएगी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र कुमार श्रीवास, अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र देव शर्मा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नेहा ब्याडवाल, समस्त उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी व संभ्रांत नागरिक मौजूद रहे।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *