अरुण कुमार शेंडे
रायसेन ऐतिहासिक नगरी सांची में आज नगर ग्राम रक्षा समीति के सदस्यों ने सिविल अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया ।इस अवसर पर समीति ने नवागत बीएम ओ से भी स्वास्थ्य सुविधाओं पर चर्चा की एवं और अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराने का अनुरोध किया जानकारी के अनुसार आज सिविल अस्पताल में व्यवस्थाओ का जायजा लेने नगर ग्राम रक्षा समीति के सदस्य देवेंद्र शाहनी के नेतृत्व में पहुचे तथा अस्पताल के वार्डो मे साफ सफाई देखी तथा एक्सरे रूम को देखा इसमें पदस्थ श्री तोमर से चर्चा की यहां पाया कि एक्सरे रूम में मात्र एक ही कर्मचारी चौबीस घंटे कार्यरत है जिससे कभी कभी समस्या खडी हो जाती है इसके के बाद समीति ने स्टाफ नर्सों से जानकारी ली इसके साथ ही समीति के सदस्यों ने वार्ड में भर्ती मरीजों से भी सुविधा एवं उपचार की जानकारी ली एवं अपने उपचार के लिए पहुंचे इंतजार करने वाले मरीजों से भी चर्चा की तथा अस्पताल में पाया सुरक्षा कर्मियों का अभाव है इसके बाद बताया कि अस्पताल में डाक्टरों की कमी है इस अवसर पर नवागत बीएम ओ रवि प्रकाश राठौर से चर्चा की गई बीएम ओ राठौर ने बताया कि अस्पताल में लगभग डाक्टर पूरे हैं तथा हम स्वयं व्यवस्था पर नजर रखते हैं एवं हम स्वयं चौबीस घंटे अस्पताल में उपस्थित रहते हैं इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कभी कभी कुछ मरीजों के साथ उत्पाती लोग आ जाते है तब अव्यवस्था होने लगती हैं हम पूरी तरह प्रयास करते हैं कि यहां आने के मरीजों को बेहतर उपचार उपलब्ध करा सके हम प्रयास कर रहे हैं कि अस्पताल में सुरक्षा कर्मियों की भी व्यवस्था हो सके जो अति गंभीर मरीज होते है हम उन्हें तत्काल विदिशा भोपाल रिफर करने की कार्यवाही करते हैं इस चर्चा पर एवं अस्पताल की व्यवस्थाओं पर समीति ने संतोष व्यक्त किया एवं और अधिक बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की इस अवसर पर समीति के देवेंद्र शाहनी अजय पटेल शिवनारायण मुकेश रोहित काव्य दीपेश योगेंद्र शामिल थे