उरई । उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा निष्पक्ष, पारदर्शी प्रक्रिया से चयनित 1526 ग्राम पंचायत अधिकारी, 360 ग्राम विकास अधिकारी (समाज कल्याण), 64 समाज कल्याण पर्यवेक्षक के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम लखनऊ में मुख्यमंत्री श्योगी आदित्यनाथ के द्वारा किया गया।
सांसद नारायण दास अहिरवार, जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी, माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन, जल शक्ति मंत्री के प्रतिनिधि अरविंद चौहान, विधान परिषद सदस्य के प्रतिनिधि आरपी निरंजन, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार ने मुख्यमंत्री का सजीव प्रसारण एलईडी के माध्यम से विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में देखा। उसके पश्चात जनपद जालौन में 18 ग्राम पंचायत अधिकारी, 01 ग्राम विकास अधिकारी (समाज कल्याण), 01 समाज कल्याण पर्यवेक्षक के पद पर नवचयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण किए गए। प्रदेश सरकार युवाओं के बेहतर भविष्य हेतु निरंतर प्रयासरत है, उसी का परिणाम है आज युवा निष्पक्ष पारदर्शी चयन प्रक्रिया के माध्यम से लगातार सरकारी सेवाओं में आ रहे है। उन्होंने नवचयनितों को बधाई देते हुए कहा कि आपका पद महत्वपूर्ण है, ग्राम स्तर पर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के संचालन की जिम्मेदारी आप पर है, यदि आपके द्वारा पदीय दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा से किया जायेगा तो हम सब विकसित भारत के संकल्प को पूरा कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि हमे पूरा विश्वास है कि आप प्रदेश सरकार की महत्वांकाक्षाओं के अनुरूप अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। जनप्रतिनिधियों ने नवचयनितों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र कुमार श्रीवास, प्रभारी जिला विकास अधिकारी रामेन्द्र चौबे, जिला पंचायत राज अधिकारी राम अयोध्या प्रसाद, समाज कल्याण अधिकारी प्रवीण सिंह आदि संबंधित अधिकारी सहित जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।